MP में प्रदूषण खतरे के स्तर को पार: ग्वालियर सबसे प्रदूषित; ठंड के कारण भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी 1 बजे हवा सबसे जहरीली

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Gwalior Most Polluted; Due To Cold, The Air Is Most Toxic In Bhopal, Indore And Jabalpur At 1 O’clock.

भोपालएक घंटा पहले

करीब दो साल बाद लोगों ने दीवाली पर जमकर आतिशबाजी की। इसके कारण मध्यप्रदेश में दीवाली की रात सबसे प्रदूषित रही। रात एक से 2 बजे के बीच सांस लेने लायक हवा नहीं थी। इस दौरान एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 के पार पहुंच गया। ग्वालियर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। इसके बाद भोपाल, जबलपुर और रतलाम में हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित रही। रात एक बजे तो AQI भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में 500 तक पहुंच गया। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एप समीर से मिली जानकारी के अनुसार शहरों के कई इलाकों में हवा का स्तर सांस लेने लायक नहीं था। भोपाल और जबलपुर में करीब 2 से 3 डिग्री तापमान में गिरावट रही। प्रदूषण ठंड के साथ बढ़ गया।

शहरों की स्थिति जहां 200 के पार AQI

शहर AQI
ग्वालियर 246
भोपाल 238
रतलाम 235
जबलपुर 229
देवास 212
इंदौर 207
मंडीदीप 200

सुबह 10 बजे के बाद भी 200 पार

प्रदेश में रात 10 बजे के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हुआ। रात एक बजे से दो बजे के बीच यह कई इलाकों मं 500 तक पहुंच गया। इसके बाद सुबह 4 बजे तक हवा में प्रदूषण का स्तर खतरे के पार रहा। उसके बाद इसमें कुछ कमी आई, लेकिन सुबह 10 बजे तक भी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, देवास, इंदौर और मंडीदीप में AQI का स्तर 200 के नीचे नहीं आ पाया था।

भोपाल में दीवाली पर आतिशबाजी।

भोपाल में दीवाली पर आतिशबाजी।

न्यूनतम तापमान भी एक बड़ा कारण

इस बार ठंड बहुत जल्दी शुरू हो गई। बीती रात कई शहरों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे चले गए। भोपाल में यह 3 डिग्री गिरकर 14 डिग्री पर आ गया। ग्वालियर में करीब डेढ़ डिग्री गिरकर 15 और इंदौर में रात का पारा 16 डिग्री रहा। जबलपुर में करीब ढाई गिरकर 15 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रदूषण ठंड के साथ बढ़ता है क्योंकि इस दौरान हवा भारी होने से प्रदूषण जमीन के करीब ज्यादा बढ़ जाता है।

एयर क्वालिटी इंडेक्स हवा की गुणवत्ता को बताता है। इससे पता चलता है कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली हुई है। हवा की गुणवत्ता के आधार पर इस इंडेक्स में 6 केटेगरी बनाईं गईं हैं। यह हैं अच्छी, संतोषजनक, थोड़ा प्रदूषित, खराब, बहुत खराब और गंभीर। वहा की गुणवत्ता के अनुसार इसे अच्छी से खराब और फिर गंभीर की श्रेणी में रखा जाता है। इसी के आधार पर प्रशासन इसे सुधारने के लिए प्रयास करती है।

रात करीब 1 बजे AQI 450 के पार पहुंच गया।

रात करीब 1 बजे AQI 450 के पार पहुंच गया।

यह होता है पीएम 10

पीएम 10 को पर्टिकुलेट मैटर कहते हैं। इन कणों का साइज 10 माइक्रोमीटर या उससे भी छोटा होता है। धूल, गर्दा और धातु के सूक्ष्म कण मिले रहते हैं। पीएम 10 और पीएम 2.5 धूल, कंस्‍ट्रक्‍शन और कूड़ा व पराली जलाने से ज्यादा बढ़ता है। पीएम 10 का सामान्‍य लेवल 100 माइक्रो ग्राम क्‍यूबिक मीटर (एमजीसीएम) होना चाहिए

यह होता है पीएम 2.5

पीएम 2.5 हवा में घुलने वाला छोटा पदार्थ है। इन कणों का व्यास 2.5 माइक्रोमीटर या उससे भी छोटा रहता है। पीएम 2.5 का स्तर ज्यादा होने पर ही धुंध बढ़ती है। विजिबिलिटी का स्तर भी गिर जाता है। पीएम 2.5 का नॉर्मल लेवल 60 एमजीसीएम होता है। इससे ज्यादा होने पर लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।

दो साल बाद जमकर आतिशबाजी।

दो साल बाद जमकर आतिशबाजी।

आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ बढ़ती है

पीएम 2.5 बहुत छोटे होने के कारण सांस लेने पर यह हमारे फेफड़ों में काफी भीतर तक पहुंच जाते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पड़ता है। इसके कारण आंखों में जलन, गले और फेफड़े की तकलीफ बढ़ती है। खांसी और सांस लेने में भी तकलीफ होती है। इसके लगातार खराब बने रहने के कारण कैंसर और फेफड़ों संबंधी बीमारी होने लगती हैं।

सुबह 10 बजे तक 200 के पार रहा AQI

सुबह 10 बजे तक 200 के पार रहा AQI

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button