MP में कॉलेज में मनमानी फीस का विरोध: छात्रों ने आयोग ऑफिस घेरा; शिकायत लेते समय अफसर हंसते नजर आए

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Students Surrounded The Private University Regulatory Commission; Demand For Information Online
भोपाल30 मिनट पहले
मध्यप्रदेश के कई निजी यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने NUSI के साथ मिलकर गुरुवार को निजी यूनिवर्सिटी विनियामक आयोग का घेराव किया। मनमानी फीस लिए जाने को लेकर छात्रों ने फीस की जानकारी पोर्टल पर सार्वजनिक करने की मांग की है। छात्रों ने परिसर में जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। इस दौरान शिकायत लेते अधिकारी हंसते नजर आए।
मध्यप्रदेश एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने बताया कि उन्होंने आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत शरण सिंह को इस संबंध में शिकायत की है। मध्यप्रदेश के निजी यूनिवर्सिटी द्वारा अवैध रूप से छात्र छात्राओं से फीस वसूली जाती है। इससे निम्न और मध्यम वर्ग के छात्र छात्राओं को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मध्यप्रदेश निजी यूनिवर्सिटी विनियामक आयोग द्वारा फीस निर्धारित कर पोर्टल पर अपलोड कर सार्वजनिक नहीं जा रही है। इससे छात्र छात्राओं से निजी यूनिवर्सिटी मनमानी फीस वसूलते हैं।
छात्रों की मांग
मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग भोपाल से संबंधित सभी निजी विश्वविद्यालयों को निर्धारित मानकों के आधार पर मान्यता दी जाती हैं। उनकी सभी पाठ्यक्रम की फीस निर्धारित है। परंतु वे खुलेआम छात्रों से अवैध वसूली कर रहे है। छात्रों को वास्तविक फीस की जानकारी ना होने के कारण उनका शोषण किया जा रहा है। वास्तविक फ़ीस पोर्टल पर अपलोड कर सार्वजनिक करें, जिससे मध्यप्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों द्वारा मन माफ़िक फीस वसूली जाती हैं उस पर अंकुश लगेगा।
मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग द्वारा तय की गई फीस को छात्र छात्राएं जो निजी विश्वविद्यालयों द्वारा ली जा रही फीस से सत्यापित कर सकें। आयोग के अध्यक्ष परमार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे। पिछले सत्र की निर्धारित फीस पोर्टल पर अपलोड करने का भी कहा है। छात्र भव्य सक्सेना, राजवीर सिंह, पुरुषोत्तम झा, डॉ. राम बाबू नागर, लक्की चौबे, विराज यादव, रितिक साहू, मोहित पटेल, रवि पटेल, डॉ. रूपेश विश्वकर्मा, डॉ. सन्नी तिवारी, जितेंद्र विश्वकर्मा, मनीष त्रिपाठी और जीसान खान समेत अन्य छात्र-छात्राएं थे।
Source link