MP में केक कंट्रोवर्सी पर आयोजक ने मांगी माफी: गृहमंत्री बोले-ये कृत्य आस्था पर कुठाराघात; कांग्रेस ने कहा-झूठ फैला रही BJP

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Home Minister Said This Act Is An Attack On Faith; Congress Said – BJP Is Spreading Lies

मध्यप्रदेशएक घंटा पहले

पूर्व CM और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मंदिर की शेप वाले केक पर सियासत गरमा गई है। बीजेपी इसे लेकर कांग्रेस और कमलनाथ पर हमलावर है। संत भी इस मामले में कूद गए हैं। इधर, कार्यक्रम की आयोजक ने माफी मांगी है।

गुरुवार को इस मामले में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी ने हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात किया है। स्वामी अखिलेश्वरानंद ने कहा- कमलनाथ को भारतीय सभ्यता का ज्ञान नहीं है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसे भारत जोड़ो यात्रा से ध्यान भटकाने की साजिश बताया है।

किसने क्या कहा, ये जानने से पहले मामला जान लेते हैं…

बुधवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ का वीडियो सामने आया था। वीडियो छिंदवाड़ा के शिकारपुर का है। वीडियो में वे केक काटते दिखाई दे रहे थे। केक का शेप एक मंदिर की तरह था, जिसमें ऊपर हनुमानजी का फोटो और झंडा लगा था। बता दें कि पूर्व CM कमलनाथ का जन्मदिन 18 नवंबर को है, लेकिन उनके प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहले ही उनका बर्थडे सेलिब्रेशन किया।

गृहमंत्री बोले- चुनावी हिंदू मत बनिए

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा – ‘मंदिर की प्रतिकृति पर भगवान हनुमानजी की मूर्ति और उसका बर्थडे केक बनाकर टुकड़े-टुकड़े कर देना, सनातनी होने का दावा करने वाले लोग, मंदिर-मूर्तियों को ध्वस्त करने का कृत्य मोहम्मद गौरी और महमूद गजनबी ने किया था, यह उनकी याद दिला देता है। मानसिकता बदलिए कमलनाथ जी… आस्थाओं पर कुठाराघात मत करिए। चुनावी हिंदू मत बनिए। आप और आपके नेता राहुल गांधी पूरी यात्रा में मंदिर कहीं नहीं गए, मध्यप्रदेश में आने पर नया विवाद खड़ा करते हैं। यह विवाद जो आप जान बूझकर धर्म के खड़े करते हैं। अभी दो दिन पहले जूते पहनकर भजन गाए जा रहे थे। ऐसा मत करिये। भगवान से माफी मांगिये।’

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को दतिया में थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर कहा- कि कमलनाथजी आस्थाओं पर कुठाराघात करना बंद करिए।

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को दतिया में थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर कहा- कि कमलनाथजी आस्थाओं पर कुठाराघात करना बंद करिए।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले- हिंदुओं की आस्था पर चोट

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा – कांग्रेस की हिंदू विरोधी मानसिकता सर्वविदित है। कमलनाथ जी ने हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाई है। वे दिखावे के लिए हनुमान भक्त हैं और धर्म उनके लिए केवल चुनावी स्टंट है। समाज उन्हें माफ नहीं करेगा। इधर, संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कमलनाथ से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।​​​​​​​

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कमलनाथ जी ने मंदिरनुमा और हनुमान जी का चित्र लगा केक काटकर हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाई है।

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कमलनाथ जी ने मंदिरनुमा और हनुमान जी का चित्र लगा केक काटकर हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाई है।

यह था केक में
केक 4 लेयर का था। नीचे पहली लेयर पर लिखा था- हम हैं छिंदवाड़ा वाले, इससे ऊपर दूसरी पर- जीवेत शरद: शतम्, तीसरी पर माननीय कमलनाथ जी और चौथी लेयर पर जन नायक लिखा था। चौथी लेयर पर हनुमान जी का फोटो था। केक पर मंदिर की तरह शिखर था। जिस पर झंडा लगा था। कमलनाथ केक काटते नजर आ रहे थे। साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे।

स्वामी अखिलेश्वरानंद बोले- कमलनाथजी को माफी मांगना चाहिए

मध्यप्रदेश गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने जबलपुर में कहा कि यह सही नहीं हैं। इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। कमलनाथजी का जीवन वेस्टर्न कल्चर का रहा है, इसलिए उनको भारतीय संस्कृति सभ्यता का ज्ञान ही नहीं है। उन्होंने कहा कि रावण अपने दुराचार आचरण के कारण ही मारा गया। उन्होंने कमलनाथ को माफी मांगने की सलाह दी है।

कमलनाथ का बर्थडे 18 नवंबर को है। उनके प्रशंसक और कार्यकर्ता जन्मदिन मनाने के लिए पहले से ही केक कटवा रहे हैं।

कमलनाथ का बर्थडे 18 नवंबर को है। उनके प्रशंसक और कार्यकर्ता जन्मदिन मनाने के लिए पहले से ही केक कटवा रहे हैं।

इधर, आयोजकों ने मांगी माफी

इधर, कार्यक्रम की आयोजक KKF फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माफी मांग ली है। कीर्तिश फाउंडेशन की फाउंडर कीर्ति सुधांशु ने कहा कि उद्देश्य कुछ और था, लेकिन कुछ और हो गया। उन्होंने कहा कि किसी की जनभावना को ठेस लगी है, तो माफी मांगती हैं।

उनका कहना था कि KKF फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें पूर्व सीएम को कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में विवाद से उनका नाम जोड़ना गलत है।

केक 4 लेयर का है। चौथी लेयर पर हनुमान जी की फोटो है। मंदिर की तरह शिखर है। झंडा भी लगा हुआ है। इसी केक को काटने को लेकर बवाल हो रहा है।

केक 4 लेयर का है। चौथी लेयर पर हनुमान जी की फोटो है। मंदिर की तरह शिखर है। झंडा भी लगा हुआ है। इसी केक को काटने को लेकर बवाल हो रहा है।

कांग्रेस ने कहा- थर्माकोल से बनी मंदिर की प्रतिकृति अलग से रखी थी
कांग्रेस नेताओं ने इसे सियासी मुद्दा बताया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की ओर से गुरुवार को बयान जारी किया गया। वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी नेता बुरी तरह बौखला गए हैं। प्रदेश में यात्रा से पहले ही शिवराज सरकार और बीजेपी नेता ध्यान भटकाने के लिए झूठे बयान जारी कर रहे हैं। यहां तक कि कमलनाथ जी के जन्मदिन के आयोजनों तक को विवाद पर लाने की कोशिश कर रही है।

सभी को यह विदित होना चाहिए कि वहां केक काटा गया था, जबकि थर्माकोल से बनी मंदिर की प्रतिकृति अलग से रखी थी, इसलिए मुख्यमंत्री का मंदिर काटने का बयान न सिर्फ हिंदू धर्म का अपमान है, बल्कि झूठ फैलाने की कोशिश है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी नेता बुरी तरह बौखला गए हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी नेता बुरी तरह बौखला गए हैं।

यह भी पढ़िए

कमलनाथ ने काटा मंदिर की शेप वाला केक:CM शिवराज बोले- ये बगुला भगत हैं

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह केक काट रहे हैं। केक का शेप एक मंदिर की तरह है, जिसमें ऊपर हनुमानजी का फोटो और झंडा लगा है। बीजेपी ने इसे भगवान श्रीराम और हनुमानजी का अपमान बताया है। ये वीडियो छिंदवाड़ा के शिकारपुर का है, जहां एक दिन पहले उन्होंने यह केक काटा था। पूर्व CM कमलनाथ का जन्मदिन 18 नवंबर को है, लेकिन उनके प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहले ही उनका बर्थडे सेलिब्रेशन किया। बीजेपी ने VIDEO सोशल मीडिया पर जारी कर इसे गलत बताया। कहा – ये हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button