MP में अगले 8 महीने में मोदी-शाह के 24 कार्यक्रम: भाजपा का फोकस अब ‘टेम्पल ऑफ टाउन’ और ‘राम वन गमन’ पर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bharatiya Janata Party (BJP)’s Mission 2023 Plan In Madhya Pradesh (MP), Assembly Election 2023 News And Updates, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amim Shah, Mahakal Lok, Omkareshwar Temple Of Mount, Ram Van Gaman Path

भोपाल17 मिनट पहलेलेखक: राजेश शर्मा

मध्यप्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने खुद को स्पीड-अप कर लिया है और एक बार फिर हिंदुत्व की पिच पर उतरने के संकेत दिए हैं। उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ के निर्माण के साथ ही BJP नए मार्ग पर कदम बढ़ाती दिख रही है।

माना जा रहा है कि ‘महाकाल लोक’ के साथ-साथ अब ‘ओंकारेश्वर टेम्पल ऑफ टाउन’ और ‘राम वन गमन पथ’ को लेकर भी पार्टी सियासी एजेंडा सेट करने में जुट गई है, ताकि 2023 के चुनाव में विपक्ष को हिंदुत्व की पिच पर लाया जा सके। इसके संकेत ये भी हैं कि सीनियर सिटीजन को बस से नर्मदा परिक्रमा कराने की योजना तैयार की जा रही है।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अब नए फॉर्मूले पर काम कर रही है। इसके तहत प्रदेश में हिंदुत्व कार्ड का उपयोग बढ़ाने की तैयारी है, जिससे यह साबित हो कि BJP धार्मिक और खासतौर पर हिंदू आस्था को लेकर काम करती है। दरअसल, साल 2023 के चुनाव में पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसीलिए चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लीड करेंगे। अगले 8 महीनों में मोदी प्रदेश में 14 बड़े आयोजनों का हिस्सा होंगे, तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी 10 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसका रोडमैप संगठन और सत्ता मिलकर तैयार कर रहे हैं।

अगले महीने ओंकारेश्वर आ सकते हैं PM मोदी
शिवराज सरकार ने 18 अक्टूबर को ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति और उसका आधार बनाने के लिए 198 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही (अगले महीने संभावित) ओंकारेश्वर का दौरा कर सकते हैं। यहां वे दुनिया के दूसरे बड़े फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। नर्मदा नदी पर 600 मेगावाट का ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट बनना है। इस दौरान वे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और निर्माणाधीन आदि शंकराचार्य की मूर्ति भी देख सकते हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘महाकाल लोक’ के लोकार्पण के दौरान PM को इस सोलर प्लांट का शिलान्यास का न्योता दिया था। PM ने अनौपचारिक सहमति भी दे दी है। शिवराज सरकार चाहती है कि जनवरी में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट से पहले सोलर प्लांट का शिलान्यास हो जाए, जिससे समिट में इसका फायदा मिल सके।

‘राम वन गमन’ के लिए 300 करोड़ रु. मंजूर
इसी तरह मध्यप्रदेश में ‘राम वन गमन’ (कॉरिडोर) का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। पहले चरण में इस पर मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए 300 करोड़ रुपए के प्रस्ताव की मंजूरी सरकार ने दे दी है। कुल बजट की 60% राशि केंद्र और 40% राशि राज्य सरकार देगी। ‘राम वन गमन’ का निर्माण संस्कृति विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास भोपाल को सौंपा गया है।

UP से हुआ ‘शिव मॉडल’ की ताकत का अहसास
पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के बाद BJP को अब UP के ‘शिव मॉडल’ यानी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की ताकत का अहसास हो गया है। मध्यप्रदेश में ‘महाकाल लोक’ को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से ज्यादा एरिया में डेवलप किया जा रहा है।

BJP विधानसभा चुनाव 2023 के साथ-साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी मध्यप्रदेश में काम कर रही है। इसलिए हर बूथों में कितने धार्मिक स्थल, जातियां और सामाजिक नेताओं का राजनीतिक प्रभाव है, यह जानकारी जुटाई जा रही है।

शिव मंदिरों में बढ़ रही भक्तों की संख्या
BJP के एक वरिष्ठ नेता ने कहा- ‘महाकाल लोक’ के उद्घाटन के बाद से ही सत्ता और संगठन के लोग उत्साह में हैं। पार्टी को 65 हजार बूथों के डिजिटिलाइजेशन के दौरान जो डाटा और फीडबैक मिला है, उससे सत्ता और संगठन को कई चुनावी टिप्स मिल गए हैं। इस रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि पिछले 8 से 10 महीने के दौरान राज्य के शिव मंदिरों में सुबह-शाम भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सबसे ज्यादा संख्या महिला भक्तों की देखी जा रही है। यही कारण है कि भव्य ‘महाकाल लोक’ परियोजना का धूमधाम से प्रचार किया गया और अब ओंकारेश्वर पर फोकस है।

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर अभियान
सूत्रों के मुताबिक गुजरात में सरदार पटेल की स्मृति में स्थापित मूर्ति (स्टेच्यू ऑफ यूनिटी) बनाने के लिए देशव्यापी अभियान चलाया गया था। मप्र में भी आदि शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना के लिए इसी तरह की योजना पर मंथन चल रहा है। इससे पहले मूर्ति के लिए धातु संग्रहण का आइडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था। मध्यप्रदेश में आदि शंकराचार्य की मूर्ति स्थापित करने के लिए धातु और मिट्‌टी एकत्र करने के लिए पिछले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले यात्रा निकाली गई। इसका नाम ‘एकात्म’ दिया गया था। एक बार फिर इसी तरह की यात्रा निकालने की तैयारी हो रही है।

मिशन 2023 के लिए BJP की ये तैयारियां भी…

इन मंदिरों और धार्मिक महत्व के स्थलों के दर्शन होंगे
‘राम वन गमन पथ’ में पन्ना के प्राणनाथ मंदिर, राम जानकी मंदिर, जुगल किशोर मंदिर, बल्देव जी मंदिर, गोविंद जी मंदिर के दर्शन होंगे। अमरकंटक में नर्मदा उद्गम स्थल, श्रीयंत्र मंदिर, पटलेश्वर महादेव, कपिलधारा, बधवारा में बांधवगढ़ नेशनल पार्क, शेष शैया, बांधवगढ़ फोर्ट, बानसागर झील, रामघाट जबलपुर में चौसठ योगिनी मंदिर, भेड़ाघाट योगिनी मंदिर, डिंडौरी में चाड़ा, मेटल क्राफ्ट, बैंबू आर्ट, डगोना वॉटर फाल भी देखने मिलेंगे।

बुजुर्गों को बस से कराएंगे नर्मदा परिक्रमा
सरकारी स्तर पर यह प्लान भी तैयार हो रहा है कि 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बस से नर्मदा परिक्रमा कराई जाए। धार्मिक न्यास विभाग के सूत्रों के मुताबिक, हर जिले से महीने में चार दिन फ्री बस सेवा शुरू करने का प्लान है। धार्मिक पर्यटन के लिए शिवराज सरकार अगले 8 महीने में 1 लाख 40 हजार श्रद्धालुओं को तीर्थदर्शन यात्रा करवाने की तैयारी भी कर रही है। कोरोना काल के दौरान यह यात्रा एक तरह से बंद ही थी, पर अब जोर-शोर से शुरू हो गई है।

मेडिकल कॉलेजों में भगवान धन्वंतरि की पूजा

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में धन्वंतरि की पूजा की। उन्होंने इसके धार्मिक आयोजन होने से इनकार किया।

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में धन्वंतरि की पूजा की। उन्होंने इसके धार्मिक आयोजन होने से इनकार किया।

प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में भगवान धन्वंतरि की पूजा हुई। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने यह घोषणा की थी। सारंग ने भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान धन्वंतरि की पूजा की। हालांकि, उन्होंने कार्यक्रम के धार्मिक आयोजन होने से इनकार किया है। उनका कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य मध्यप्रदेश को स्वस्थ मध्यप्रदेश बनाना है।

सारंग के मुताबिक, धनतेरस के दिन मेडिकल छात्र, डॉक्टर और अस्पताल में मरीजों के परिजन ने मिलकर भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर साल मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाए। भोपाल और इंदौर के मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सारंग शामिल होंगे।

रीवा में अगले महीने सिक्स लेन टनल का उद्घाटन कर सकते हैं मोदी
रीवा के मोहनिया में सिक्स लेन टनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी से कराने की तैयारी है। 1004 करोड़ की लागत से निर्मित इस टनल का निर्माण कार्य तीन महीने पहले ही समाप्त हो चुका है। फिनिशिंग और CCTV कैमरे लगाने सहित अन्य सभी छोटे काम भी जल्द पूरे हो जाएंगे। यह टनल बेहतरीन इंजीनियरिंग का एक नमूना है। रीवा जिले के गुढ़ स्थित बदवार के मोहनिया घाटी को बीच से काटकर दो सुरंग बनाई गई हैं। इनमें सिक्स लेन रोड का निर्माण किया गया है। दोनों सुरंग में तीन-तीन लेन की सड़कें हैं। इस टनल को मोहनिया पहाड़ की घुमावदार 10 किलोमीटर की सड़क को कम करने के लिए तैयार किया गया है। टनल के शुरू होने के बाद कई शहरों की दूरियां कम हो जाएंगी। इसके साथ ही लोगों को ट्रैफिक से भी राहत मिलेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button