छेड़छाड़ का आरोपी सहायक खनिज अधिकारी पहुंचा जेल: इंदौर के सहायक खनिज अधिकारी ने पीड़ित महिला से रिश्वत के रूप में मांगी थी अस्मत, रतलाम न्यायालय से भेजा जेल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Indore’s Assistant Mineral Officer Had Sought Bribe From The Victim Woman, Sent To Jail From Ratlam Court
रतलाम25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रतलाम में रिश्वत के रूप में महिला से उसकी अस्मत मांगने वाला रिश्वतखोर सहायक खनिज अधिकारी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है। आरोपी संजय लुणावत इंदौर में सहायक खनिज अधिकारी के पद पर पदस्थ है। रतलाम न्यायालय में न्ययाधीश ज्योति राठौर ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं। आरोपी सहायक खनिज अधिकारी के खिलाफ रतलाम की महिला ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। इसके बाद आज उसे जिला न्यायालय से जेल भेज दिया गया।
दरअसल आरोपी संजय लुणावत ने एक मामले में महिला से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जब महिला 25 हजार रुपये लेकर गई तो आरोपी लुणावत में महिला से कहा कि मेरे साथ दो दिन बिताओगी तो रिश्वत के पैसे नहीं देने पड़ेंगे। आरोपी भ्रष्ट अधिकारी ने यह बात महिला के पति को भी कही। पीड़ित दंपत्ति की शिकायत पर जांच के बाद रतलाम पुलिस ने आरोपी संजय लुणावत के खिलाफ 19 मई को केस दर्ज किया था। इस प्रकरण का चालान मंगलवार को प्रस्तुत होने के बाद जमानत के लिए पहुंचे सहायक खनिज अधिकारी को न्यायाधीश ने आवेदन निरस्त कर जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए।
Source link