अब नहीं होगी खाद की किल्लत: सहकारी समितियों और निजी दुकानों में पहुंचा स्टॉक, खरीदने के लिए आधार कार्ड जरूरी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- Stock Reached In Cooperative Societies And Private Shops, Aadhar Card Is Necessary To Buy
दमोह35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दमोह में लंबे समय से चल रही खाद की किल्लत से किसानों को राहत मिलेगी। दमोह के सभी सहकारी समितियों और निजी दुकानों में खाद का पर्याप्त स्टॉक पहुंच चुका है। जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना में इस बात की जानकारी ने बताया कि जिले के सभी डबल लॉक केंद्रों, सेवा सहकारी समितियों व निजी दुकानदारों के पास भरपूर स्टॉक पहुंचा दिया गया है।
इन जिलों में मिलेगी खाद
यूरिया, डीएपी और एनपीके जैसी खाद के लिए किसान डबल लाक केंद्र दमोह, पथरिया, हटा, जबेरा, तेंदूखेंडा पर उपलब्ध है। जिले की सेवा सहकारी समितियों में 921 मीटर टन यूरिया, 893 मी.टन डीएपी, 57 मी.टन सुपर फास्फेट व 673 मी.टन एनपीके मौजूद है। इसके अलावा जिले के निजी विक्रेताओं के पास भी पर्याप्त स्टॉक पहुंच चुका है।
जिन किसानों को खाद की आवश्यकता है वह नियमानुसार अपने आधार कार्ड लेकर विक्रय केंद्रों से रबी फसलों की आवश्यकता पूर्ति के लिए अपनी धारित भूमि की सीमा के तहत निर्धारित उर्वरक दर पर खरीद सकते हैं।
Source link