MP के मेडिकल स्टूडेंट्स अमेरिकी मदद से करेंगे रिसर्च: GMC ने अमेरिका की ऐमरी यूनिवर्सिटी के साथ किया MOU

[ad_1]

भोपाल11 मिनट पहले

भोपाल के मेडिकल स्टूडेंट्स को भी अब अमेरिकी संस्था से ताजा अपडेट्स मिल सकेंगे। अमेरिका की ऐमरी यूनिवर्सिटी ने नॉलेज शेयरिंग मिशन के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज के साथ एमओयू साइन किया है। इसके जरिए ऐमरी यूनिवर्सिटी से उच्च अध्ययन के लिए प्रदेश के चिकित्सा विद्यार्थियों को सहायता मिलेगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की मौजूदगी में जीएमसी प्रबंधन और अमेरिकी यूनिवर्सिटी के अफसरों ने करार पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में ऐमरी यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉ. मनोज जैन के अलावा मप्र के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, गैस राहत विभाग की प्रमुख सचिव करलिन खोंगवार देशमुख, डीएमई डॉ. जितेन शुक्ला, गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद राय और हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आशीष गोहिया भी शामिल हुए। वहीं ग्लोबल हेल्थ की वाइस प्रेसिडेंट रेबेका मार्टिन कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ीं।

नई तकनीक और रिसर्च होंगी एक्सचेंज
इस एमओयू के जरिए मेडिकल के क्षेत्र में नई तकनीकों और रिसर्च को एक्सचेंज किया जाएगा, जिसका सीधा लाभ प्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट्स को मिलेगा। साथ ही मेडिकल ट्रेनिंग के जरिए स्टूडेंट्स की क्षमताओं का भी विकास होगा। दोनों कॉलेज एक साथ मिलकर संयुक्त रिसर्च में हिस्सा ले सकेंगे। इस दौरान अमेरिकी यूनिवर्सिटी की मदद से मेडिकल विषयों पर एडवांस लेक्चर, चिकित्सा के विभिन्न विषयों पर कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप के साथ-साथ सर्टिफिकेट कोर्स और ऑब्जर्वरशिप भी आयोजित की जाएंगी। वहीं भोपाल को टीबी मुक्त बनाने की कार्ययोजन भी बनाई जाएगी। बता दें कि अमेरिकी यूनिवर्सिटी रिसर्च के क्षेत्र में मशहूर है जिससे प्रदेश के विद्यार्थिंयों को हायर स्टडीज में सहायता मिलेगी।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नॉलेज शेयर मिशन की स्थापना के पीछे यही लक्ष्य था कि प्रदेश के स्टूडेंट्स को रिसर्च और हायर एजुकेशन में और मरीजों को इलाज में बेहतरीन सुविधा देने के लिए दुनिया भर की यूनिवर्सिटीज से एमओयू साइन किया जाएगा। ऐमरी ग्लोबल मेडिकल यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे अच्छी मेडिकल यूनिवर्सिटीज में से एक है। इसके जरिए दोनों ही कॉलेज में स्टूडेंट्स और डॉक्टर्स की नॉलेज शेयरिंग और एडवांस लर्निंग में मदद मिलेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button