Entertainment

OTT 2 विनर Elvish Yadav ने खरीदी कार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश…

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर बनने के बाद से एल्विश यादव सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में एल्विश ने दुबई में आलीशान घर खरीदा था, इसके बाद हाल ही में उर्वशी रौतेला संग हम तो दीवाने सॉन्ग भी रिलीज हुआ था. वहीं अब एल्विश ने एक बेहद एक्सपेंसिव गाड़ी खरीदी है.

एल्विश यादव ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी लेटेस्ट एक्सपेंसिव कार खरीदने की जानकारी दी है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने ब्लू कलर की मर्सिडीज बेंज E53 AMG कैब्रियोलेट अपने कार कलेक्शन में एड की है. सैसी राइड से घर वापस आने के बाद, एल्विश को अपने दोस्तों और परिवार के साथ केक काटते देखा गया. इसके बाद बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने शानदार डिनर कर जश्न मनाया.

बता दें कि एल्विश की ब्रांड न्यू मर्सिडीज बेंज E53 AMG कैब्रियोलेट में एक पावरफुर 2999 cc इंजन है और यह AWD (ऑल व्हील ड्राइव) सिस्टम को सपोर्ट करता है. इसमें एएमजी स्पोर्ट्स सीटों और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ एक इनबिल्ट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है. कार के बेस मॉडल की औसत कीमत 1.30 करोड़.रुपये से शुरू होती है.

Related Articles

Back to top button