National

Modi Govt 9th Anniversary: मोदी सरकार के 9 साल पूरे, बीजेपी 30 मई से देशभर में चलाएगी जनसंपर्क अभियान

केंद्र में मोदी सरकार 26 मई को 9 साल पूरे कर लेगी। इस अवसर पर भाजपा ने एक महीने तक देशभर में एक जनसंपर्क अभि‍यान शुरू करने का फैसला कि‍या है। पार्टी 30 मई से 30 जून के बीच पूरे देश में लगभग 50 रैलियां करने की योजना बना रही है। इन रैलि‍यों में आधा दर्जन से ज्‍यादा रैलियों को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव की तैयार‍ियों को म‍िलेगा जोर

सूत्रों के मुताबिक, इस प्रचार अभियान से बीजेपी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को भी जोर मिलेगा। सूत्रों ने कहा कि जन संपर्क अभि‍यान का उद्घाटन 31 मई को राजस्थान के अजमेर में पीएम मोदी द्वारा एक मेगा रैली के माध्यम से किया जाएगा।

 

ये भी होंगे जनसंपर्क अभि‍यान में शाम‍िल

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अम‍ित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सह‍ित अन्‍य मंत्री और नेता भी इस जनसंपर्क अभि‍यान का ह‍िस्‍सा होंगे। इस बीच, 27 मई को जेपी नड्डा एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके मोदी सरकार की उपलब्‍धि‍यों को भी बताएंगे। सूत्रों के मुताब‍िक, पूरे अभि‍यान के दौरान देशभर में 45 से 55 बड़ी रैल‍ियां आयोज‍ित की जाएंगी। इनमें से आधा दर्जन से ज्‍यादा रैल‍ियों को पीएम मोदी खुद संबोधित करेंगे।

केंद्र के कामों के प्रचार-प्रसार के लिए मेगा प्लान

सूत्रों ने कहा क‍ि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी ने केंद्र के कामों के प्रचार-प्रसार के लिए मेगा प्लान तैयार किया है, जिसकी शुरुआत 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी रैली से होगी। 30 मई से 30 जून तक चलने वाले इस विशेष अभियान में पार्टी द्वारा विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। बता दें क‍ि नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली थी और पीएम मोदी ने 30 मई 2019 को दूसरे कार्यकाल के लिए पद की शपथ ली थी।

Related Articles

Back to top button