MLC के नाम पर डॉक्टर ने ली रिश्वत: बहनोई का मेडिकल कराने पहुंचे शमशाबाद हॉस्पीटल, डॉक्टर ने लिए 10 हजार रुपए

[ad_1]

विदिशा27 मिनट पहले

विदिशा में एमएलसी (मेडिको लीगल केस) करने के नाम पर डॉक्टर का रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। जब एमएलसी में डॉक्टर ने कुछ नहीं लिखा तो फरियादी ने डॉक्टर से रुपए वापस मांगे, तो डॉक्टर ने रुपए देने से मना कर दिया। जिसके बाद फरियादी ने पुलिस में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

सुनील यादव ने बताया कि उनके बहनोई का किसी से विवाद हो गया था जिसके बाद वह बहनोई का मेडिकल कराने के लिए शमशाबाद हॉस्पिटल पहुंचे। जहां पर डॉक्टर निर्मल जाटव ने मेडिकल करने के नाम पर उनसे रुपए की मांग की। सुनील ने डॉक्टर को 10 हजार रुपए और वार्ड बॉय को एक हजार रुपए दिए उसके बाद में डॉक्टर ने एमएलसी की। जब एमएलसी के आधार पर पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ तो सुनील वापस डॉक्टर के पास पैसे मांगने पहुंचे। डॉक्टर ने रुपए देने से मना कर दिया। सुनील ने यह सब अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

सुनील का कहना है कि डॉक्टर अब रुपए नहीं दे रहा है और अब धमकी दे रहे हैं कि किसी को कुछ बताया तो वह उल्टा सुनील को किसी केस में फंसा देंगे इसके बाद सुनील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं डॉ निर्मल जाटव का कहना था कि विडियो गलत है और विडियो उनका नहीं है।

शमशाबाद थाना प्रभारी गिरीश दुबे का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है जॉच की जा रही है। बता दें डॉक्टर निर्मल जाटव का विवादों से पुराना नाता रहा है। दो साल पहले साइकिल चोरी के मामले में सेंट्रल जेल की हवा खा चुके है। जिसके बाद हेल्थ कमिश्नर ने डॉक्टर निर्मल जाटव को सस्पेंड कर दिया था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button