Chhattisgarh

MGM स्कूल बालको के बच्चों ने मनाया ब्लू डे

कोरबा,17 जुलाई 2024। एमजीएम स्कूल बालको के नर्सरी के बच्चों ने आज ब्लू डे मनाया।छोटे बच्चों के लिए यह सुखद अनुभव था ।इन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नीले रंग के महत्व को बताया गया था। कार्यक्रम में हर तरफ उत्साह, उमंग नजर आ रहा था। सभी बच्चे नीले रंग के परिधान में सुसज्जित हो विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लेकर उन्हें रंगों की पहचान के लिए प्रेरित किया गया ।गुब्बारे, बादल, फूल, बक्सा ,कटोरा इत्यादि नीले रंग की वस्तुओं की श्रृंखला प्रदर्शित की गई, जिससे छात्रों को रंग और उनके महत्व को स्पष्ट रूप से समझने का अवसर मिला। नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने थंब पेंटिंग ,एलकेजी ने स्पंज डबिंग के माध्यम से नीली डॉल्फिन को रंगा। यूकेजी के बच्चों ने रंग भरने की गतिविधि की और स्कूल में ‘दिखाओ और बताओ’ गतिविधि भी आयोजित की गईl कुछ उत्साही बच्चों ने कविता भी सुनाई lप्री प्राइमरी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सहयोगी स्टाफ के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button