MCBU में कार्यक्रमों का आयोजन: आज़ादी के अमृत महोत्सव में व्याख्यानमाला, शिक्षा नीति पर प्रश्नमंच, निबंध, भाषण और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं हुई

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhatarpur
  • In The Elixir Of Freedom, Lecture Series, Question Forum On Education Policy, Essay, Speech And Poster Making Competitions Were Held.

छतरपुर (मध्य प्रदेश)5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर की महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। वही दूसरी ओर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर केन्द्रित यू.टी.डी.स्तर पर प्रश्न मंच, भाषण, निबंध और पोस्टर निर्माण की प्रतियोगिताओं का आयोजिन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव डॉ जेपी मिश्र ने की और मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रोफेसर टी आर थापक ने की। आज़ादी का अमृत महोत्सव समिति के संयोजक प्रोफेसर जे पी शाक्य ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलन किया। समिति के सदस्यों ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।

आयोजन के लिए बनाई समिती

विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रभारी डा. एच.एन.खरे के संयोजन में एक आयोजन समिति बनाई गई है। प्रश्न मंच प्रतियोगिता का संयोजन डॉ पी के खरे, प्राध्यापक, वनस्पति शास्त्र, भाषण प्रतियोगिता डॉ गायत्री बाजपेई प्राध्यापक हिंदी के संयोजन में, निबंध प्रतियोगिता डॉ पुष्पा दुबे विभागाध्यक्ष हिंदी के संयोजन में तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता डॉ एसके छारी विभागाध्यक्ष चित्रकला के संयोजन में आयोजित की गई। प्रश्नमंच ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति व नवाचार’ पर ,भाषण प्रतियोगिता ‘गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व समग्र विकास’ पर, निबंध प्रतियोगिता ‘डिजिटल माध्यम से शिक्षा’ व पोस्टर ‘नई शिक्षा नई उडान’ पर केन्द्रित रही।

प्रतियोगिता में इन्होंने जीता अवॉर्ड, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगें हिस्सा

प्रतियोगिता में संदीप कुमार अहिरवार शिवानी चौरसिया और दीपेश अहिरवार की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में अंकिता शुक्ला ने पहला, निकिता नामदेव ने दूसरा और श्रेयांश अग्निहोत्री तीसरे स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में संस्कार जैन और पोस्टर प्रतियोगिता में कृतिका प्रजापति पहले स्थान पर रहीं। यू.टी.डी. स्तर पर विजयी छात्र 18 नवंबर को शा.कन्या महाविद्यालय, छतरपुर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यहां चयनित छात्र 22 नवंबर को इसी यूनिवर्सिटी में संभागस्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे तथा संभागीय स्पर्धा में चयनित छात्र 25 नवंबर को बरकुतउल्ला वि.वि. भोपाल में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।

व्याख्यान माला में शहीदों को किया नमन, आत्मनिर्भरता पर की बात

कमल अग्रवाल ने अपने उदबोधन में सबसे पहले शहीदों को नमन करते हुए चरणपादुका में हुए गोली कांड के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने देश की प्रगति में हरितक्रांति, श्वेतक्रान्ति, इसरो का गठन और आत्मनिर्भरता आदि के बारे में बताया। डी डी तिवारी ने नैतिक मूल्यों के पतन पर चिंता जाहिर की। उन्होंने स्वच्छता अभियान, आत्मनिर्भर भारत, पर्यावरण संरक्षण, आतंकवाद का खात्मा आदि पर विद्यार्थियों को संबोधित किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर टी आर थापक ने कहा कि देश के ज्ञात अज्ञात बलिदानियों के हम कभी नही भूल सकते हैं। आज उनकी वजह से हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। आज़ादी के 75 वर्ष भारत की विकास की गाथा के वर्ष हैं। भारत ने विश्व में अपनी पहचान बनाई है। अब भारत आत्मनिर्भरता की ओर चल पड़ा है।

अध्यक्षीय उदबोधन में डॉ जे पी मिश्र के कहा कि देश की स्वतंत्रता में छतरपुर जिले का गौरवशाली इतिहास रहा है। मैं सभी बलिदानियों को नमन करता हूं। 75 सालों में भारत ने जल थल और नभ में अपना इतिहास रचा है। अब हमारा संपूर्ण ध्यान आत्मनिर्भर भारत की ओर होना चाहिए। इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान की अधिष्ठाता डॉ ममता बाजपेई, इतिहास की विभागाध्यक्ष डॉ मुक्ता मिश्रा, भूगोल की विभागाध्यक्ष डॉ कृष्णा शुक्ला, गुरु ओम मनु, बी डी नामदेव सहित छतरपुर के गणमान्य नागरिक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button