कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया निरीक्षण: गुणवत्ता के साथ ही कार्यों में गति लाने के दिए निर्देश; लापरवाही करने पर गिरेगी गाज

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Along With Quality, Instructions Were Given To Speed Up The Works; Negligence Will Result In Failure
जबलपुर6 मिनट पहले
जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज सुबह राइट टाउन स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम पहुँचकर मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स फेस-2 के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से इस परियोजना के हर पहलू पर विस्तार से जानकारी ली तथा कार्य को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरे करने के निर्देश भी दिये।

कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी द्वारा नागपुर और भोपाल रोड से मदनमहल-दमोहनाका फ्लाईओव्हर को सीधे कनेक्ट करने एलआईसी से अंधमूक बायपास तक की सड़क के शुरू किये गये निर्माण कार्य का भी निरीक्षण भी किया।
उन्होंने शहर के एंट्री प्वाइंट्स को खूबसूरत बनाने की स्मार्ट सिटी की कार्ययोजना के तहत अंधमूक चौराहे के विकास और सौंदर्यीकरण के लिये बनाये गये प्लान का भी मौके पर जाकर जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत सहित अन्य मौजूद रहें।

Source link