गुना में आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन: ग्वालटोरिया बांध सिंचाई परियोजना निरस्त करने की मांग; बोले- हजारों हेक्टेयर जमीन डूब जाएगी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Guna
  • Demand For Cancellation Of Gwaltoria Dam Irrigation Project; Said Thousands Of Hectares Of Land Will Be Submerged

गुना22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आदिवासियों ने कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली। - Dainik Bhaskar

आदिवासियों ने कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली।

जिले के बमोरी इलाके में बनने वाली ग्वालटोरिया सिंचाई परियोजना को निरस्त करने की मांग की गई है। इलाके के आदिवासियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि परियोजना बनने से आदिवासियों की हजारों हेक्टेयर जमीन डूब में आ जायेगी। ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। आदिवासी इलाके में यह सिंचाई बनना संविधान की पांचवी अनुसूची का भी उल्लंघन है।

बता दें कि बमोरी इलाका आदिवासी बाहुल्य इलाका है। लंबे समय से यहां सिंचाई परियोजनाओं की मांग चली आ रही थी। ग्वालटोरिया सिंचाई परियोजना भी इनमे एक प्रमुख परियोजना है। पिछले महीने ही पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भोपाल में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन परियोजनाओं की समीक्षा की थी। इनमे तीन परियोजनाओं की स्टेटस रिपोर्ट भी देखी गयी थी।

शुक्रवार को बमोरी इलाके के आदिवासी इस परियोजना के खिलाफ इकट्ठे हुए। कई आदिवासी संगठन हनुमान चौराहे पर इकट्ठे हुए। यहां से रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर इस परियोजना को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से हजारों आदिवासी परिवार प्रभावित होंगे। हजारों हेक्टेयर जमीन डूब में आ जायेगी। संविधान का उल्लंघन कर इस परियोजना का निर्माण किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button