Chhattisgarh

मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को दिया जा रहा राजमिस्त्री का प्रशिक्षण

0 प्रोजेक्ट उन्नति से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम

0 30 दिवसीय प्रशिक्षण में 14 महिला हितग्राही ले रहीं ट्रेनिंग

कोरबा, 13 जनवरी 2026।
कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग के मार्गदर्शन में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना,ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रोजेक्ट उन्नति के माध्यम से मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को राजमिस्त्री कार्य का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है,जिससे आवास निर्माण की गुणवत्ता एवं प्रगति सुनिश्चित हो सके।

जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत बरपाली में यह प्रशिक्षण स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,आरसेटी कोरबा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रारंभ होने से पूर्व हितग्राहियों की काउंसलिंग कर उनकी अभिरुचि के अनुसार चयन किया गया।

17 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हुए इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 हितग्राहियों को परियोजना समन्वयक श्री गौतम द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण को गुणवत्ता पूर्ण, टिकाऊ एवं तकनीकी मानकों के अनुरूप करने संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 14 महिला हितग्राही आगे बढ़कर राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षार्थियों को मनरेगा अंतर्गत प्रति दिवस ₹261 की दर से मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। मास्टर ट्रेनर श्री अरुण पंडा के द्वारा आवास निर्माण में प्रयुक्त सामग्री के उचित अनुपात, निर्माण कार्य की समय-सीमा, संरचनात्मक मजबूती, आवश्यक सावधानियों एवं तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ग्रामीण हितग्राहियों ने बताया कि इस पहल से उनमें आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होगी। वे न केवल अपने आवासों का निर्माण बेहतर ढंग से कर सकेंगे,बल्कि अन्य ग्रामीणों को भी गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही,यह कौशल प्रशिक्षण भविष्य में रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगा।

Related Articles

Back to top button