Mahashivratri 2023 : बाबा रूक्खड़नाथ मंदिर नारधा में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि, जगह-जगह भंडारे का भी हुआ आयोजन

दुर्ग, 18 फरवरी । जिला अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नारधा सिद्ध पीठ बाबा रुक्खड़नाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पर्व आस्था के साथ मनाया गया। महाशिवरात्रि के इस अवसर पर भगवान शिवलिंग पर जलाभिषेक दूध बेलपत्र पुष्प दूध धतूरा चढ़ाये गये। इससे भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। उसे महादेव की विशेष कृपा मिलती है। वैसे तो हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि आती है लेकिन फागुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन आने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है।
मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई थी। श्रद्धालुओं द्वारा यहां विशाल भंडारे भी लगाए थे। यहां दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं।यहां बाबा रुक्खड़नाथ मंदिर के साथ शिव मंदिर, हनुमान मंदिर , शीतला मंदिर, खल्लारी माता मंदिर, महामाया मंदिर, शनि मंदिर , बावड़ी तथा चूल दर्शनीय हैं।