शिवपुरी में ASI ने गवाह को धमकाया: जिस थाने में थे पदस्थ वहीं दर्ज हुआ मामला, गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी

[ad_1]

शिवपुरी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले के पोहरी थाने में पदस्थ एएसआई ने अपनी सर्विस पिस्टल से गैर इरादतन हत्या के मामले में गवाह को धमकाने के लिए उसके घर पर हवाई फायर कर उसे गोली मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायत की जांच कर आरोपित एएसआई सहित उसके साथी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि गत जुलाई में एएसआई भूपेंद्र ध्रुवे, बाइसराम व हरचिरण धाकड़ बाइक से कहीं जा रही थे। इसी दौरान एएसआई ध्रुवे लापरवाही से बाइक चलाने के कारण फिसल गए और हादसे में बाइसराम की मौत हो गई थी। मामले में एएसआई भूपेंद्र ध्रुवे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले में हरिचरण धाकड़ निवासी झिरी गवाह है। इसी क्रम में 9 अगस्त को एएसआई एएसआई भूपेंद्र ध्रुवे अपने साथी रामसेवक यादव के सथ हरिचरण धाकड़ के घर पहुंचा और अपने सर्विस पिस्टल से उसके घर पर हवाई फायर करते हुए धमकी दी कि अगर उसने मामले में गवाही दी तो वह उसे जान से मार देगा। हरिचरण ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। शिकायत की जांच के उपरांत आरोपित एएसआई भूपेंद्र ध्रुवे व रामसेवक यादव के खिलाफ गाली गलौज करने सहित जान से मारने की धमकी देने व हवाई फायर करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

सर्विस पिस्टल के साथ फरार है आरोपी

पोहरी टीआई जितेंद्र चंदेलिया का कहना है कि आरोपी एएसआई भूपेंद्र ध्रुवे अप्रैल से थाने से अपनी सरकारी पिस्टल के साथ गैर हाजिर है। उसने सरकारी पिस्टल से ही हवाई फायर कर मामले के गवाह हरिचरण को धमकाया था। वह अब भी अपनी पिस्टल के साथ फरार है। उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वह किसी अन्य वारदात को अंजाम ने दे दे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button