Chhattisgarh

Mahasamund News : कोटवार से परेशान ग्रामीणों ने किया कलेक्टर से शिकायत

Mahasamund News : महासमुंद (Mahasamund) जिले का एक ऐसा गांव जहां का कोटवार (kotwar) वर्षों से गांव में आतंक मचा कर रखा है। कोटवार की लगातार शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन ग्रामीणों की सुनने को तैयार नहीं। आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट (collectorate) का घेराव कर कलेक्टर और एस पी(sp) को ज्ञापन सौंप कर कोटवार को पद से हटाने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी है आंदोलन की चेतावनी।महासमुंद ब्लॉक का ग्राम चिरको जहां के सैकड़ो महिला पुरूष महासमुन्द जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। ग्रामीणों का कहना है कि चिरको का कोटवारी दुधनाथ कुर्रे पिछले 15 साल से गांव में अपनी मनमानी कर रहा है। गांव की सरकारी जमीन पर अपना कब्जा कर रखा है। पूर्व में कोटवार द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने की बात तत्कालीन तहसीलदार से शिकायत की गई थी। ग्रामीणों के शिकायत के बाद तहसीलदार ने कोटवार द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटा दिया था। लेकिन कुछ दिनों बीतने के बाद कोटवार दुधानाथ कुर्रे पुन: कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने जब कोटवार से कब्जा छोडऩे का आग्रह किया तो कोटवार ने ग्रामीणों के साथ गाली गलौच कर जमीन नहीं छोडऩे की बात कर रहा है। कोटवार के दूरव्यवहार से तंग आकर सैकड़ो ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर कलेक्टर से शिकायत कर कोटवार को हटाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button