Chhattisgarh
Mahasamund Crime : 50 लाख के गुम मोबाइल को साइबर सेल ने खोज निकाला, फ़ोन पाकर खील उठे लोगों के चेहरे

महासमुंद,20 अप्रैल । जिले के साइबर सेल की टीम ने घुम और चोरी हुए 50 लाख के मोबाइल खोज निकाले हैं। आज महासमुंद पुलिस अधीक्षक सभागार में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने जिले भर से पहुंचे 200 लोगों को मोबाइल का वितरण किया है। साथ ही 10 की लूट का 24 घंटे में पर्दा फास करने वाले सायबर सेल पुलिस, कोतवाली पुलिस सहित पुलिस अधिकारीयों को पुरस्कृत किया गया है।
महासमुंद जिले के विभिन्न थानों में पिछले 6 से 8 माह के भीतर गुम और चोरी हुए 200 सौ मोबाइल जिसकी कीमत 50 लाख बताई गई है। आज के इस मोबाइल का वितरण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे, एसडीओपी मंजुलता बाज, डीएसपी प्रेम साहू, डीएसपी आजाक, कोतवाली प्रभारी अशोक वैष्णव, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान उपस्थित थे।
Follow Us