RAIGARH NEWS : करेंट लगने से युवक की मौत; भाई को न्याय दिलाने आमरण अनशन पर बैठी बहन, 3 दिनों से जारी है प्रदर्शन

रायगढ़ I जिले में करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है, वहीं ठेकेदार के विद्युत कार्य करते समय करेंट लगने से घायल भाई को न्याय दिलाने के लिए बहन ने आमरण अनशन कर न्याय के लिए संघर्ष कर रही है। मामला विद्युत विभाग सरिया का है।
दरअसल, 13 फरवरी को विद्युत विभाग सरिया के ठेकेदार के अंडर वार्ड क्रमांक 15 निवासी सुरेंद्र सिदार 26 वर्ष पिता स्वर्गीय टंकधर सिदार कार्य करते समय करेंट लगने से घायल हो गया था। जिसका उपचार रायगढ़, रायपुर में किया गया। उपचार के दौरान जो सहयोग मिलना था। वह सहयोग नहीं मिला। करेंट से घायल भाई की व्यवस्थित उपचार के लिए बहन ने राशि जुटा कर उपचार कराया।
इस दौरान ठेकेदार के द्वारा सहायता करने का आश्वासन दिया गया। इस पर पीड़ित परिवार जैसे तैसे कर उपचार की व्यवस्था की। अंततः आश्वासन के अनुसार घायल परिवार को खर्च की राशि नहीं मिलने से कई बार संबंधित ठेकेदार एवं विद्युत विभाग की उच्च अधिकारियों से फरियाद की गई। इसके बाद भी किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिलने पर घायल विद्युत कर्मी सुरेंद्र सिदार के बहन रंजिता सिदार 28 वर्ष ने अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए आमरण अनशन का सहारा लिया है।