Utterpradesh

Mahakumbh Breaking: मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द, सभी 13 अखाड़ों ने भीड़ की वजह से लिया फैसला

महाकुंभ से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. संगम नोज पर भगदड़ के कारण आज का अमृत स्नान रद्द हो गया है. भगदड़ के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान (शाही स्नान) रद्द कर दिया है.अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि संगम नोज पर अधिक भीड़ के कारण यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी 13 अखाड़ों ने मौनी अमावस्या पर अपना अमृत स्नान रद्द कर दिया है.

रवींद्र पुरी ने बताया कि भारी भीड़ के कारण यह फैसला लिया गया है. जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी अखाड़ों ने यह निर्णय लिया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव यमुना पुरी ने बताया कि हम लोग सबसे पहले स्नान करते हैं, लेकिन घटना के बाद हम लोगों ने अमृत स्नान न करने का निर्णय लिया है. जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई है, उनके प्रति हमारी संवेदना है. इस दुख की घड़ी में हम सभी साधु संत पीड़ित परिवार के साथ हैं.

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में रात 1 बजे संगम नोज के पास भगदड़ मच गई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि लोग अफवाहों के चलते भागने लगे, जिसके वजह से भगदड़ मच गई. NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है. संगम नोज क्षेत्र को सील कर दिया गया है. महाकुंभ में भगदड़ की खबर पर विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण अकांक्षा राणा का बयान आया है. उन्होंने कहा, “संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कोई भी गंभीर नहीं है.”

Related Articles

Back to top button