Lumpy Virus का कहर: करेली में गाय पर नजर आए लंपी वायरस के लक्षण, मेडिकल टीम ने लिया ब्लड सैंपल

[ad_1]
नरसिंहपुर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नरसिंहपुर जिले के करेली रामवार्ड में एक गाय पर उभरे हुए निशान को देखकर जागरूक लोगों ने लंपी वायरस की आंशका को मद्देनजर रखते हुए तत्काल ही इसकी सूचना नगर पालिका और पशु चिकित्सकों को दी।
जिसके बाद मौके पर नपा की काऊ केचर वाहन और वेटरनरी डॉक्टर पहुंचे साथ ही जागरूक जनों ने गाय को बाकी के जानवरों से दूर करते हुए बालाजी नगर नरसिंह वार्ड के एक गैराज में सुरक्षित बन्द कर दिया है। जिसके बाद मेडिकल टीम ने आकर गाय के ब्लड सैंपल लिया और जांच के लिए भिजवाए।
इस दौरान वार्ड में वायरस के नाम से हड़कंप मच गया। लोग गाय को उत्सुकता से देखने पहुंचने लगे हालांकि अभी वायरस मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, बुधवार के बाद ही रिपोर्ट आएगी। फिलहाल पशु चिकित्सक डॉ. बीएस जाटव और डॉ. अनुज तिवारी ने गाय को दवा और जरूरी टीके लगा दिए है।
गाय के बछड़े को नपा के काऊ केचर से ले जाया गया हैं। गौवंश को दूसरे मवेशियों सुरक्षित स्थान पर लाने और प्रशासन को जानकारी देने वाले जागरूक जनो में आशीष बिल्थरे, राहुल माते, आकाश श्रीवास्तव, मनोज पटेल, सागर गुप्ता, प्रिंस धानी सहित नगर पालिका के सफाई दरोगा राजकुमार बुंदेलिया सफाई मैट ओम मौजूद रहे।
Source link