कलेक्टर ने सुनी किसानों की मांग: SDM को भेजकर शुरु कराया रोड निर्माण का कार्य, किसानों को मिलेगा परेशानी से निजात

[ad_1]

बड़वानी5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बड़वानी में किसानों ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर खेतों तक जाने के लिए रास्ते की मांग की थी। साथ ही आवेदन देकर कहा था कि रास्ता दो या मौत। जिस पर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर ने गुरूवार को ग्राम एकलरा पहुंचकर किसानों की मांग के अनुसार सड़क निर्माण के स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के पश्चात् सभी किसानों से चर्चा कर किसानों की सहमति और उनकी शंका का समाधान करते हुए एसडीएम ने मौके पर ही पोकलेन बुलवाकर एकलरा में सड़क निर्माण का कार्य शुरु करवा दिया है। जो देर शाम तक चलता रहा, सड़क निर्माण हो जाने से अब किसानों को अपने खेतों में आवागमन की सुविधा मिलने लगेगी।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को ग्राम एकलरा, छोटी कसरावद और बामनखेड़ी के किसानों ने कलेक्टर कार्यालय बड़वानी पहुंचकर बताया था कि बैक वाटर के कारण उनके खेत टापू बन गए है। आवगामन के लिए नाव ही उनका एकमात्र सहारा है। सड़क नहीं बनने से किसान अपने खतों में न तो ट्रैक्टर ले जा पा रहे है और न ही खेतों में तैयार अपनी फसल ला पा रहे है।

किसानों की समस्या को देखते हुए एसडीएम घनश्याम धनगर ने ग्राम एकलरा में गुरुवार को सड़क का कार्य प्रारंभ करवा दिया है। उन्होंने बताया कि शेष ग्राम छोटी कसरावद और बामनखेड़ी में भी आगामी दो दिन में सड़क निर्माण का कार्य शुरु हो जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button