International

ब्रसेल्स में प्रदर्शनकारियों ने यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान की मांग की

ब्रसेल्स ,27 फरवरी  बेल्जियम में कई हजार प्रदर्शनकारियों ने रविवार को यहां रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम और यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया। रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत का आह्वान किया। बेल्जियम के जनरल लेबर फेडरेशन (एफजीटीबी) के अध्यक्ष थिएरी बोडसन ने समाचार एजेंसी से कहा, यह एकमात्र रास्ता है।

प्रदर्शनकारी यवेस एकमैन ने कहा, आग को रोकें, राजनेताओं को राजनयिक मामलों को निपटाने दें, लोग शांति, रोटी चाहते हैं। एक अन्य प्रदर्शनकारी इसाबेल मिनॉन ने कहा कि दुनिया में हर जगह जब आप प्रतिबंध लगाते हैं, तो इसकी कीमत आम लोग ही चुकाते हैं।

Related Articles

Back to top button