Loan App के Call से परेशान होकर युवक ने लगाई फांसी…

जमशेदपुर,20 मार्च । झारखंड के जमशेदपुर जिले के गोलमुरी थाना क्षेत्र मथुरा बागान निवासी अभिषेक कुमार ने शनिवार को बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मामले में मृतक के पिता भवेश ठाकुर की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया। गोलमुरी थाने में मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।  कथित तौर पर युवक ने लोन ऐप के कॉल से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी।

दरअसल, मृतक ने पूर्व में ऑनलाइन लोन ऐप से 10 हजार रुपये का लोन लिया था, जिसकी अदायगी उसने कर दी थी, लेकिन ऐप कंपनी वाले फोन कर उससे 80 हजार रुपये देने की मांग कर रहे थे। अभिषेक ने रुपये देने में असमर्थता जाहिर की, तो कंपनी वालों ने उसके मोबाइल के कांटेक्ट को एक्सेस कर रिश्तेदारों और साथियों को फोन कर रुपये दिलाने की मांग करने लगे।

इसके बाद अभिषेक कुमार ने अपने परिचितों को व्हाट्सएप पर एक मैसेज कर बताया था कि मेरा फोन हैक हो गया है। कोई स्माल क्रेडिट ऐप है जो कि लोन का पैसा भरने का दबाव बना रहा है। काल करके पैसा देने को कह रहा है, तो कोई भी पैसा न दे।

Related Articles

Back to top button