LIVE गुना नगरपालिका परिषद की पहली बैठक: नपाध्यक्ष ने कहा- वह अपनी बात CMO के जरिये बुलवा सकती हैं; परिचय से हुई शुरुआत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Guna
  • The Mayor Said She Can Get Her Point Called Through The CMO; Beginning With Introduction

गुना12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नगरपालिका सभागार में बैठक शुरू हो गयी है। - Dainik Bhaskar

नगरपालिका सभागार में बैठक शुरू हो गयी है।

तीन वर्ष बाद गुना नगरपालिका परिषद की बैठक शुरू हो गयी है। नपा सभागार में बैठक की जा रही है। नगर परिषद के गठन के दो महीने बाद परिषद की बैठक हो रही है। सबसे पहले CMO इशांक धाकड़ ने बैठक में रखे गए प्रस्तावों को पढ़कर बैठक में सुनाया। मीटिंग में नगरपालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता सहित तमाम पार्षद मौजूद हैं। नपाध्यक्ष ने कहा कि वह अपनी कोई भी बात CMO के जरिये बुलवा सकती हैं। CMO को इसके लिए अधिकृत किया गया है।

ये रखे गए हैं विषय

-पार्षदों द्वारा पूछे गये प्रश्न तथा उत्तर।

-महत्वपूर्ण पत्र व्यवहार के संबंध में जानकारी।

-6 स्थानों पर संजीवनी क्लीनिक निर्माण हेतु प्राप्त न्यूनतम दर 12850 प्रतिशत कम एसओआर प्रकरणस्वीकृति बावत विचारार्थ।

-प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एएचपी घटक विद्युतीकरण एवं सब स्टेशन निर्माण हेतु प्राक्कलन राशि 3.86 करोड़ स्वीकृति तथा निविदा आमंत्रित किये जाने हेतु प्रकरण स्वीकृति बावत विचारार्थ।

-अमृत 2.0 जलप्रदाय योजना की डीपीआर राशि रू. 39.12 करोड़ अनुमोदन हेतु प्रकरण विचारार्थ।

-अमृत 2.0 योजनातर्गत सिंगवासा तालाब वाटर रेजूवेशन हेतु राशि 1.07 करोड़ की डीपीआर अनुमोदन विचारार्थ।

-स्वच्छता सर्वेक्षण में जागरूकता अभियान स्वच्छ सर्वेक्षण संबंधी समस्त वार्षिक कार्यवाही संपादित करने एजेंसी नियुक्त करने हेतु राशि 70 लाख की स्वीकृति बावत विचारार्थ।

-वार्ड क्रमांक 1 से 37 तक में रोड डामरीकरण एवं पेच मरम्मत कार्य का प्राक्कलन राशि 1.08 करोड काप्रकरण स्वीकृति बावत विचारार्थ।

-वार्ड क्रमांक 1 से 37 तक में आवश्यक मरम्मत कार्य का प्राक्कलन राशि 1.14 करोड़ का प्रकरण स्वीकृतिबावत विचारार्थ।

-जज्जी बस स्टैंड पर रैन बसेरा प्रथम तल का निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलन राशि 49.21 लाख का भुगतान एनयूएलएम शाखा से किया जाना है। प्रकरण स्वीकृति बावत विचारार्थ।

-हॉकर्स कॉर्नर का निर्माण कराने हेतु राशि 35.54 लाख का भुगतान एनयूएलएम शाखा से किया जानाहै। प्रकरण स्वीकृति बावत विचारार्थ।

-PIC के कार्यवृत्त पुष्टि बावतअवलोकनार्थ ।

-पार्षदों द्वारा लोक महत्व के विषय पर वक्तव्य देने पर प्रस्ताव।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button