LIVE अपडेट्स इंदौर: इंदौर में पांच सुसाइड, दो युवा और एक विवाहिता ने लगाई फांसी, एक ने जहर खाया

[ad_1]
इंदौर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर में पांच अलग-अलग मामले में लोगों ने अपनी जान दे दी। मंगलवार रात से बुधवार सुबह के बीच इंदौर के अलग-अलग इलाकों में पांच सुसाइड होने से पुलिस भी हैरत में है। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है। इनमें तीन युवा भी शामिल हैं। जबकि 25 साल की एक शादीशुदा महिला ने भी सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने वालों में दो अधेड़ उम्र के लोग भी शामिल हैं।
केस-1 : स्कीम नम्बर 78 में रहने वाले 22 साल के मोहित पिता अशोक ने फांसी लगा ली। केस-2 : परदेशीपुरा की बेकरी गली में रहने वाली 25 साल की नेहा पति निलेश ने भी फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। केस-3 : बाणगंगा के कुशवाह नगर निवासी रवीन्द्र पुत्र मथुरालाल (52 वर्ष) ने भी घर में ही फाँसी लगाई। केस-4 : एक अन्य मामले में मल्हारगंज के पीलिया खाल में रहने वाले दिनेश पुत्र प्रकाश ने भी जहर खा लिया। केस-5 : वहीं सैयद गनी अयूब (55 साल) निवासी गोम्मटगिरी ने भी सुसाइड कर लिया।
Source link