Chhattisgarh

Ladakh News: गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, यहां बनेंगे 5 नए जिले

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को लेकर आज केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के फैसले के अनुसार, लद्दाख में 5 नए जिले बनाए जाएंगे। इस फैसले की जानकारी खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने इस पोस्ट में यह भी कहा कि लद्दाख को प्रत्येक क्षेत्र में केंद्र सरकार हर संभव अवसर देने के प्रयास करती रहेगी।

Ladakh News: दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को घोषणा की है कि गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। इन जिलों में ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग शामिल हैं। बता दें कि अभी तक दो जिले ही लद्दाख का हिस्सा थे, जिसमें लेह और कारगिल था लेकिन अब 5 नए जिले बनाने का ऐलान किया गया है। बता दें कि लेह में 6 और कारगिल में 4 उपडिवीजन थे।

Ladakh News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हालिया एक्स पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के दृष्टिकोण के अनुसरण में, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। नए जिले, जिनके नाम ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग हैं, हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए लाभ उनके दरवाजे तक पहुंचाएंगे।

Related Articles

Back to top button