Entertainment

Krrish 4 की रिलीज में क्यों हो रही देरी? 10 साल बाद Hrithik Roshan ने दिया फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट

Krrish 4 : बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन आज (10 जनवरी) अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. सुपरस्टार को सोशल मीडिया पर फैंस और दोस्तों से बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. ऋतिक रोशन बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं, लेकिन फैंस को उनके सुपरहीरो सीरीज ‘कृष’ के चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है. फैंस के इस एक्साइटमेंट को देखते हुए ऋतिक ने बताया कि आखिर ‘कृष-4’ की रिलीज में देरी क्यों हो रही है. ऋतिक ने फैंस को खुशखबरी दी कि ‘कृष-4’ की मेकिंग जारी है और जल्द ही फिल्म रिलीज की जाएगी.

10 साल से है फैंस को इंतजार

ऋतिक रोशन के पिता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन द्वारा डायरेक्ट की गई सुपरहिट फिल्म ‘कोई… मिल गया’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म थी और ये 2003 में रिलीज हुई थी. इसके बाद ‘कृष’ 2006 आई और ‘कृष 3’ 2013 में आई. अब फैंस को पिछले करीब 10 साल से ‘कृष-4’ का इंतजार है. क्रिश 4 के बारे में पूछे जाने पर, ऋतिक रोशन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है, हम सभी को एक साथ मिलकर थोड़ी प्रार्थना करनी चाहिए. सब कुछ सेट है (क्रिश 4 के बारे में) लेकिन हम एक छोटी सी तकनीकी पर अटके हुए हैं. उम्मीद है कि हम साल के अंत तक इस समस्या से छुटकारा पा लेंगे.

‘कृष-4’ से पहले आएगी ‘फाइटर’

उन्होंने आगे कहा, ”कृष 4′ निश्चित रूप से पाइपलाइन में है और यह जल्द ही वास्तविक रूप से होगा.’ उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ के बारे में भी बात की. फिल्म के लिए उन्होंने भारतीय वायु सेना के साथ अपने एक्सपीरिएंस को भी शेयर किया. ऋतिक ने कहा, ‘हम असली फाइटर जेट्स के साथ शूटिंग कर रहे हैं, हमने अभी सुखोई में शूटिंग की है. भारतीय वायु सेना के आसपास होना ही बहुत प्रेरणादायक रहा है. उनकी बॉडी लैंग्वेज, मर्यादा, अनुशासन, उनके साहस और बुद्धिमत्ता से सीखने के लिए बहुत कुछ है. मुझे बहुत खुशी है कि मुझे खुद इसका अनुभव हुआ.’

Related Articles

Back to top button