Chhattisgarh
Korba Railway Station की औचक निरिक्षण पर पहुंची कोरबा साँसद ज्योत्सना महंत
कोरबा, 04 दिसम्बर । कोरबा रेलवे स्टेशन (Korba Railway Station) की औचक निरिक्षण पर पहुची कोरबा साँसद ज्योत्सना महंत ट्रेनों का लगातार केंसल व लेट लतीफी को लेकर साँसद ने जताई नाराजगी ।

कोरबा रेलवे स्टेशन की औचक निरिक्षण पर पहुची कोरबा साँसद ज्योत्सना महंत ट्रेनों का लगातार केंसल व लेट लतीफी , गेवरा रोड़ स्टेशन में 8 माह से बंद यात्री ट्रेन, कोरबा स्टेशन में बंद पड़े टिकट वेंडर मशीन, लिफ्ट की हालत, साफ सफाई सहित अनेक विषयों को लेकर साँसद ने जताई नाराजगी
Follow Us