KORBA POLICE : पुलिस ने रात में की सघन जांच, बेवजह घूमने वालों को लगाई फटकार, कई लोगों को सिखया सबक

कोरबा शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस रात में काफी सक्रिय हो गई है। देर रात तक गश्ती कर बेवजह घूमने वालों को कड़ी हिदायत देने वालों के साथ ही असमाजिक तत्वों को सबक भी सिखा रही है। बीती रात कोतवाली पुलिस ने रात 12 बजे से सुबह चार बजे शहर के अलग अलग क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया और लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी।
देर रात तक शहर में बेवजह घूमना आपको भारी पड़ सकता है क्योंकि पुलिस इन दिनों काफी चैकन्नी हो गई है और रात में सघन गश्त कर असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही आवारागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। बीती रात कोतवाली पुलिस ने रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक शहर के अलग-अलग स्थानों पर जांच अभियान चलाया। पुलिस की जांच में ऐसे कई लोग फंसे जो बिना किसी काम के घूम रहे थे। पुलिस ने उन्हें उठक-बैठक कराया और आगे से बेमतलब घूमने से बचने की सलाह दी। इतना ही नहीं कई रईसजादे भी पकड़ में आए जो या तो पार्टी में शामिल होकर आ रहे थे या फिर सिनेमा देखने गए थे। पुलिस ने उन्हें फटकार लगाई और कहा,कि निर्धारित समय के बाद अपने घर से न निकले नहीं तो उन्हें कार्रवाई का शिकार होना पड़ सकता है।
पुलिस ने इससे पहले भी निहारिका क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर आवारागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का डंडा चलाया था। पुलिस के इस अभियान से स्पष्ट हो गया है,कि वो किसी को बख्शने वाली नहीं चाहे वो रसूखदार व्यक्ति की क्यों न हो।