Chhattisgarh

KORBA NEWS : 14 नवंबर 2022 बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

0.चाचा नेहरू का देश की आजादी और आर्थिक विकास में महती योगदान- सुरेंद्र

कोरबा,14 नवंबर । बाल दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया इस अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर मुख्य अतिथि माननीय सुरेंद्र प्रताप जायसवाल जी जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ग्रामीण वार्ड पार्षद के द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पा हार अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता एवं पार्षद सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू देश के प्रधान मंत्री थे और उन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना अमूल्य योगदान दिया था देश के विकास में उन्होंने जो महती योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

सनम दास दीवान एल्डरमैन ने इस अवसर पर कहा जवाहरलाल नेहरू के बताए रास्ते पर चलकर ही देश को लोकतांत्रिक मूल्यों के तहत हर नागरिक को अधिकार दिलाया जा सकता है। अवसर पर वरिष्ठ कथाकार कामेश्वर पांडे ने अतिथि के रूप में अपना संबोधन दिया। मां सरस्वती की वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ अध्यक्षता श्रीमान सनद दास दीवान एल्डरमैन कोरबा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर के वरिष्ठ पत्रकार कामेश्वर पांडे , सुरेशचंद्र रोहरा पत्रकार महोदय ने मुख्य अतिथि सुरेंद्र प्रताप जायसवाल को गांधी टोपी पहना कर सम्मान किया । रवि खूंटे जी सदस्य किशोर न्याय बोर्ड कोरबा राकेश देवांगन एवं पालक गण विशेष रुप से उपस्थित रहे।

प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने क्रमशः रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए क्रीडा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय कबड्डी फुगड़ी बोरा दौड़ कुर्सी दौड़ 100 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के हाथों में इस तरह से मुख्य अतिथि द्वारा चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला विशिष्ट अतिथियों द्वारा बच्चों को नेहरू जी के आदर्शों पर चलने हेतु आव्हान किया प्रधान पाठक जेपी कोसले ले स्वागत भाषण अतिथियों का अभिनंदन किया विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका सभी अतिथियों का बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक गुलदस्ते से स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीकिता जैकब मैडम ने किया इस अवसर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के समस्त स्टाफ श्रीमती कमलेश महोबिया श्रीमती राजेश्वरी रात्रे नवनीत सर श्रीमती राबिया शहीद श्रीमती जमुना राजवाड़े मनीष यादव जी निषाद सर पुष्पेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मनीष जी यादव द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button