बस मालिक और एजेंट का विवाद: किराए में गड़बड़ी को लेकर हुआ हंगामा, दो समाज के सैकड़ों लोग पहुंचे थाने; देर रात हुआ समझौता

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dindori
  • There Was A Ruckus Over The Disturbance In The Rent, Hundreds Of People From Two Societies Reached The Police Station; Late Night Agreement

डिंडौरीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार को देर रात तक सिटी कोतवाली परिसर में बस के किराए में गड़बड़ी को लेकर एजेंट और बस मालिक में विवाद हो गया। इस विवाद के चलते दो समाज के कुछ लोग आपस में घंटों हंगामा करते रहे। हंगामा बढ़ता देख समाज के बुजुर्गों ने मामले में हस्तक्षेप कर समझौता करवाया, इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

बस मालिक संजय केशवानी बस डिंडौरी से हैदराबाद तक संचालित करते है। बस में यात्रियों की बुकिंग का काम एजेंट असर अली यासिनी करता है। बस मालिक का आरोप है कि एजेंट ने यात्रियों से बस किराया के नाम पर अधिक वसूली की है। वह हमें कम किराया देता है और बुकिंग के बदले में भी कमीशन लेता है। इसकी जानकारी भी हमें यात्रियों से लगी है। इसी बात को पूछने के लिए बस स्टैंड गए थे, तभी वह विवाद करने लगा और समाज के लोगों को एकत्रित कर लिया। वहीं असर अली यासिनी ने भी बस मालिक पर हिसाब किताब में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची पुलिस
सिटी कोतवाली पुलिस को विवाद की जानकारी लगी तो एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को शांत करवा कर थाने ले आई। इसकी जानकारी शहर में फैली तो दोनों पक्षों के समर्थक थाना परिसर में पहुंचने लगे। घंटों दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होती रही। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जग्गनाथ मरकाम सिटी कोतवाली पहुंच गए।

दोनों पक्षों ने पुलिस को सौंपा राजीनामा
देर रात दोनों पक्षों से पहुंचे लोगों ने राजीनामा पत्र पुलिस को दिया। तब कहीं जाकर पुलिस ने भी राहत की सांस ली और दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जग्गनाथ मरकाम ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच किराया वसूलने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने राजीनामा कर लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button