चौरसिया समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में बने 22 जोड़े: 20 नवंबर को लेंगे 7 फेरे, महाराजपुर में हो रहा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)21 मिनट पहले

छतरपुर के महाराजपुर में चौरसिया समाज के सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन चल रहा है। जिसमें देश भर से आए समाज के लोग हिस्सा ले रहे हैं। शादी करने आए जोड़ों का निःशुल्क विवाह कराया जा रहा है। 20 नवंबर को 22 जोड़े अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधेंगे।

महाराजपुर नगर के वार्ड नंबर 2 जवाहरलाल नेहरू खेल मैदान में चौरसिया समाज का सामूहिक परिचय एवं विवाह सम्मेलन 19 नवंबर शनिवार को संपन्न हुआ जिसमें अबतक 22 युवक-युवतियों ने सात जन्मों तक साथ निभाने का निर्णय लिया और 20 नवंबर रविवार को सभी 22 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां कई महीनों से बड़े ही जोर शोर से चल रही थी। सम्मेलन समिति के भरपूर प्रयास और सहयोग से यह सम्मेलन कल दिन रविवार को 22 जोड़ों को नए जीवन में कदम रखने का साक्षी बनेगा।

जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजेश चौरसिया, सुमित चौरसिया ने बताया है कि इस सम्मेलन में सभी युवा जोड़ों को वैदिक विधि विधान से सात फेरे दिलवाए जाएंगे। वैवाहिक कार्यक्रम की पूरी रस्में आचार्य विद्यासागर जी द्वारा पूरी की जाएगी। सम्मेलन समिति की ओर से वर-वधु पक्ष के सभी मेहमानों को खाना और नाश्ता नि:शुल्क दिया जाएगा। बाहर से आए हुए सभी महानुभावों के ठहरने की व्यवस्था भी पूर्णता निशुल्क नगर के BED कॉलेज में की गई है। खाने की व्यवस्था भी सभी लोगों के लिए नि:शुल्क रखी गई है। समाज की चौरसिया धर्मशाला में सुबह से नाश्ता, दोपहर और रात का खाना पूर्णता नि:शुल्क रखा गया है।

19 तारीख को परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर आईडी चौरसिया अतिथि के रूप में राजेंद्र चौरसिया बनारसी भोपाल, विजय चौरसिया कानपुर, अवधेश चौरसिया, लल्ला महेंद्र सिंह, यीशु चौरसिया मौजूद थे। सभी मेहमानों ने गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किए और कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

कानपुर के म्यूजिकल ग्रुप ने गणेश वंदना से किया शुभारंभ..

कार्यक्रम के शुभारंभ में सबसे पहले कानपुर से आई म्यूजिकल ग्रुप द्वारा गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद राधा रानी और कृष्ण की वेश में कलाकारों ने मैदान में उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया और राधे कृष्ण की झांकी सजाते हुए राधा कृष्ण का अद्भुत नृत्य का प्रदर्शन किया।

इसके उपरांत बाहर से आए हुए सभी अतिथियों का सम्मेलन समिति की ओर से फूल मालाओं से स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉ. आईडी चौरसिया ने इस प्रकार की सामूहिक विवाह सम्मेलन को नई पहल बताई है।

उन्होंने कहा है कि समाज की कन्याओं का विवाह और हमें अपने बच्चों का विवाह समाज के सामूहिक विवाह में करना चाहिए जिससे कि बढ़ती हुई महंगाई को रोका जाए और इस सामूहिक सम्मेलन में कई ऐसी विभूतियां सम्मिलित होती हैं। जिनका हमें जीवन में दर्शन भी दुर्लभ हो जाते हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपने बच्चों का विवाह कराने से उन विभूतियों का आशीर्वाद सौभाग्य से प्राप्त होता है।

शनिवार को सामूहिक परिचय सम्मेलन के दौरान बाहर से आए हुए अतिथियों का सभी लोगों ने परिचय लिया एवं स्वागत किया इस मौके पर नवागत पार्षद प्रतिनिधियों का भी शॉल श्रीफल के द्वारा सम्मान किया गया एवं सम्मेलन समिति में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले और बाहर से आए अतिथियों का सम्मेलन समिति की ओर से स्वागत किया गया।

इस मौके पर सम्मेलन समिति के अध्यक्ष यूडी चौरसिया ने कहा कि पूरी सम्मेलन समिति बधाई के पात्र हैं और बाहर से आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महेंद्र तेल वालों ने सभी से अपील की है कि बाहर से आए हुए अतिथियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी और नि:शुल्क ही सारी व्यवस्थाएं रखी गई है। कहीं भी किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है। निर्धारित स्थानों पर जो व्यवस्था बनाई गई है उसका आप सभी उपयोग करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button