पौधारोपण और रक्तदान शिविर आयोजित: प्रधानमंत्री के जन्मदिन 42 लोगों ने किया रक्तदान, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होंगे आयोजन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Vidisha
  • 42 People Donated Blood On Prime Minister’s Birthday, Will Be Organized From September 17 To October 2

विदिशा5 घंटे पहले

विदिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक कई जनसेवा के काम किए जाएंगे। इसमें जिला प्रशासन जगह-जगह शिकायत निवारण शिविर का आयोजन करेगा। आज से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनसेवा पखवाड़े का आयोजन किया है। इसमें प्रत्येक दिन पूरे जिले में अलग-अलग गतिविधियां की जाएंगी। आज पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। इस अवसर पर कलेक्टर शंकर भार्गव, सीईओ जिला पंचायत योगेश भरसत पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला मौजूद थे।

रेड क्रॉस सोसाइटी के आह्वान पर विदिशा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 42 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इसमें शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों, लायंस क्लब, बेतवा, लायंस क्लब, भारत भारतीय जैन महिला मंडल, रोटरी क्लब आदि संगठनों ने सहभागिता की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा सेवा पखवाड़े के रूप में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा कार्य करके मना रही है। विदिशा में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 157 यूनिट रक्तदान किया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।

इन विधानसभाओं में इतने फीसदी हुआ रक्तदान

भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने बताया कि जिले में विदिशा शमशाबाद सिरोंज और बासौदा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जो कि देर शाम तक चलता रहा। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। विदिशा और शमशाबाद से 70 यूनिट रक्तदान सिरोंज विधानसभा में 61 यूनिट रक्तदान और बासौदा में 26 यूनिट रक्तदान हुआ।

नीता सर्राफ ने 21वां रक्तदान किया

रक्तदान महादान की थीम पर जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल जाए और रक्त की कमी से किसी की जान ना जाए इसी उद्देश्य शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिला श्रीमती नीता सर्राफ ने आज 21 वा रक्तदान करके सभी से रक्तदान करने की अपील की उनका कहना था हमें किसी मरीज का जीवन बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो

नीता के पति कर चुके है 153 बार रक्तदान
नीता सर्राफ के पति चिपिन सर्राफ 153 बार रक्तदान कर चुके है । उल्लेखनीय है कि सर्राफ परिवार रक्तदान करने में आगे रहता है और इनके परिवार 18 साल से उपर के बच्चे हो या बुजुर्ग सभी लोग समय समय पर रक्तदान करते है

यह लोग रहे मौजूद

जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, युवा मोर्चा के जिला प्रभारी बलवीर रघुवंशी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मीणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button