Chhattisgarh

KORBA NEWS : छुरी कोरबा डिवाइन ग्रुप दिया टीम ने बच्चों को कराया “योगाभ्यास”

कोरबा, 15 जुलाई । गायत्री मिशन युवा संगठन डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन दीया ग्रुप के द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2023 को छुरी एकलव्य विद्यालय में विद्यालय के सहयोग से सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक व्यक्तित्व विकास विषय एवं योग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला दीप प्रज्वलन के माध्यम से प्रारंभ हुआ। जिसमें डिवाइन ग्रुप दिया के कार्यकर्ताओं के द्वारा एवं योग शिक्षक कुमारी सविता साहू ने बच्चों को उनके व्यक्तित्व विकास से संबंधित अनेक जानकारी प्रधान किया साथ ही आसन प्राणायाम ध्यान मुद्रा का अभ्यास भी कराया।

कार्यक्रम का संचालन दिया संयोजक विजयेंद्र यादव जी ने किया और कहा शरीर को निरोग रखने के लिए योग आवश्यक है। योग से प्रत्येक कार्य में कुशलता आती है योग शरीर मन और विचार में संतुलन स्थापित करता है इस अवसर पर 400 सौ से भी अधिक बच्चों ने उत्साह पूर्वक पूरे कार्यशाला में भागीदारी की । साथ ही शिक्षकों ने भी कार्यशाला में भागीदारी की एवं सहयोग किया इस कार्यशाला में डिवाइन ग्रुप दिया के प्रमुख स्वयंसेवक कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से जिला संयोजक विजेंद्र यादव, आरती आदित्य, जय सिंह, भूमिका, हेमंत महंत, जिला सहसंयोजक खिलावन पटेल सहित विद्यालय के शिक्षक गंण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button