Chhattisgarh

जगदलपुर : इंद्रावती नदी के भोंड एनीकट में डूबने से एक युवक की हुई मौत

जगदलपुर, 22अक्टूबर । जिले के बस्तर थाना क्षेत्र अंर्तगत इंद्रावती नदी भोंड एनीकट में पिकनिक मनाने गए 3 युवकों में एक युवक वैभव राजपूत 15 वर्ष पानी में डूब गया। पुलिस के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार को शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद कार्यवाही उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।

बस्तर थाना प्रभारी ने बताया कि, इंद्रावती नदी भोंड एनीकट में गुरुवार को पिकनिक मनाने 3 युवक मोटर साइकिल लेकर नदी के उस पार बिजयकसार गए हुए थे, जहां से लौटने के दौरान एनीकट को पार करने के लिए मोटरसायकिल को पैदल धकेलते उसे नदी को पार कर रहे थे कि अचानक पानी के बहाव में स्वामी आत्मानंद में पढ़ने वाला 9 वीं का छात्र वैभव राजपूत उम्र 15 वर्ष डूब गया। साथ गए दोस्तों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चलने पर परिजनों और पुलिस को सूचना दिया गया, जिसके बाद शव को घटनास्थल से 200 मीटर दूर एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला, शुक्रवार की सुबह शव को पीएम के लिए मरचूरी बस्तर अस्पताल भेजा गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button