Chhattisgarh

KORBA NEWS : आवारा मवेशियों को सड़क से उठाकर पहुंचाया गया गोठान व कांजीघर

0 नगर निगम केारबा द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही ।

कोरबा 16 अगस्त 2023 – नगर पालिक निगम केारबा द्वारा सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करने वाले मवेशियों को काऊकेचर के माध्यम से सड़कों से उठाकर गोकुलनगर गोठान एवं कोरबा कांजीघर पहुंचाया गया, साथ ही संबंधित पशुपालकों को कड़ी हिदायत दी गई कि वे अपने पालतू मवेशी सड़कों पर खुला न छोड़े। यहॉं उल्लखेनीय है कि पशुपालकों को द्वारा अपने पालतू मवेशियों को सड़क पर खुला छोड़ दिया जाता है जिसके कारण सड़क दुर्घटना की संभावना, आवागमन का बाधित होना तथा यातायात व्यवस्था आदि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, वहीं सड़क दुर्घटनाओं में जान-माल के नुकसान व मवेशियों के घायल होने की आशंका भी बनी रहती है। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आज कार्यवाही करते हुए सड़कों व सार्वजनिक स्थानों से आवारा मवेशियों को काऊकेचर के माध्यम से उठाकर गोकुलनगर गोठान, कोरबा एवं बालको कांजीघर पहुंचाया गया तथा 35 पशुपालकों से 10500 अर्थदण्ड वसूल किया गया।


नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा सड़कों, सार्वजनिक स्थानों से इन मवेशियों को हटाने तथा उन्हें गोठान आदि जगहों पर पहुंचाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है, निगम द्वारा कोरबा शहर के विभिन्न डेयरी संचालकों, पशुपालकों आदि को मुनादी के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि वे अपने पालतू मवेशियों को अन्यत्र खुला न छोडे़, घर पर ही सुरक्षित रूप से रखें। अब निगम द्वारा ऐसे पशुपालकों पर जिनके द्वारा अपने पालतू मवेशी सड़क पर छोड़ दिये जा रहे हैं, उन पर जुर्माना एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

आयुक्त ने की अपील

आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने निगम क्षेत्र के समस्त पशुपालकों से पुनः अपील करते हुए कहा है कि वे अपने पालतू मवेशियों को घर पर सुरक्षित रूप से रखें, स्वच्छंद विचरण हेतु सड़कों पर खुला न छोडे़ तथा निगम द्वारा की जाने वाली दण्डात्मक कार्यवाही से बचें एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में अपना सहयोग दें।

Related Articles

Back to top button