Chhattisgarh

जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने 2 अगस्त को साइकल रैली-वॉकथान का होगा आयोजन

नेताजी चौक से कचहरी चौक होते हुए स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल मैदान जांजगीर तक रैली का होगा आयोजन2 अगस्त को होगा विशेष ग्राम सभा का आयोजन

जांजगीर-चांपा 31 जुलाई 2023 I कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगमी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में 2 अगस्त को साइकल रैली-वॉकथान का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सुबह 7 बजे नेताजी चौक से कचहरी चौक होते हुए स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल मैदान जांजगीर तक आयोजित होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस आयोजन में युवा वर्ग के साथ-साथ समाज के मुख्यधारा से वंचित वर्ग दिव्यांग, थर्ड जेंडर, पीवीटीजी की सहभागिता के लिए अपील की है।

कलेक्टर ने एसडीएम एवं जनपद सीईओ को सभी ब्लाक मुख्यालयों में 3 अगस्त को साइकल रैली आयोजित करने के निर्देश को दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत 2 अगस्त को जिले के ग्रामीण तथा नगरीय निकायों में विशेष स्वीप कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों के मुख्यालय तथा सभी वार्डाे में विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कॉलेज एवं स्कूलों में, प्रत्येक ग्राम एवं नगरीय क्षेत्रों में साइकिल रैली, मानव श्रृंखला तैयार करना, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली कार्यक्रम आयोजित कराए जाने कहा है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम सभा में निर्वाचक नामावली के वाचन के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करना, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। 

Related Articles

Back to top button