Chhattisgarh
KORBA NEWS:भू-विस्थापितों ने कराया खदान बंद

कोरबा,02 जून 2024। नरईबोध गांव के निकट कोयला खदान के संचालित होने से ग्रामीणों (भू-विस्थापित) की समस्या बढ़ गई है। हैवी ब्लास्टिंग से उनके घरों में दरारें आ रही है। साथ ही पानी की किल्लत भी उत्पन्न हो गयी है। इन समस्याओं के निराकरण के लिए यहां के लोगों द्वारा प्रबंधन से मांग की जाती रही है लेकिन प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने पर आज गांव के लोगों ने खदान के मुहाने पर प्रदर्शन करते हुए ओबी व अन्य कार्य को बंद करा दिया।
Follow Us