Chhattisgarh

KORBA NAEWS : धूमधाम से मनाया जाएगा मां सर्वमंगला मंदिर परिसर में नवरात्रि का पर्व, हजारों की संख्या में होंगे ज्योति कलश प्रज्वलित

कोरबा, 20 मार्च । कोरबा जिले के मां सर्वमंगला देवी परिसर दुरपा में चैत्र नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। 22 मार्च से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर परिसर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे। इसके साथ ही यज्ञोपवित संस्कार, सतचंडी यज्ञ एवं जयगीत गायन, भजन-कीर्तन का आयोजन भी रखा गया है। सर्वमंगला मंदिर के राजपुरोहित पंडित नमन पाण्डेय नन्हा ने बताया कि चैत्र नवरात्रि पर्व 22 मार्च बुधवार से प्रारंभ होगा। मंदिर की साज-सज्जा के साथ ही नवरात्रि पर्व की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि मां सर्वमंगला की आरती प्रतिदिन प्रात: एवं संध्या 7 बजे होगी। मंदिर में सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करने के लिए तैल्य ज्योति कलश 701 रुपए, घृत ज्योति कलश 2100 रुपए शुल्क रखा गया है। सर्वमनोकामना ज्योति कलश का हवन 29 मार्च को दोपहर 2 बजे होगा। 30 मार्च को पूर्णाहूति सहस्त्रधारा, कपिला तर्पण, कन्या भोज, ब्राम्हण भोज एवं विसर्जन किया जाएगा। मां का भोग प्रसाद प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। मां सर्वमंगला देवी का मंगल श्रृंगार प्रतिदिन रात्रि 11 बजे किया जाएगा। नन्हा पाण्डेय ने श्रद्धालुओं से मां सर्वमंगला के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button