धार के 48वें कलेक्टर बने प्रियांक मिश्रा: अधिकारी ने मंदिर में की पूजा-अर्चना, बोले- शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाना प्राथमिकता है

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • The Officer Offered Prayers In The Temple, Said Getting The Benefits Of The Schemes Of The Government Is A Priority

धार19 मिनट पहले

सोमवार को 2013 बैच के IAS ऑफिसर प्रियंक मिश्रा ने पदभार ग्रहण कर लिया। धार में 48वें कलेक्टर के रुप में प्रियंक मिश्रा को जिम्मेदारी मिली है। सुबह पहले नवागत कलेक्टर मिश्रा धार के धारेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां पूजा-अर्चना के बाद भगवान धारनाथ के दर्शन किए। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिश्रा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां विधिवत पदभार ग्रहण करने की प्रक्रिया की गई। अभी तक प्रभारी कलेक्टर के रुप में जिपं सीईओ किशोरीलाल मीणा थे। जिनसे नवागत कलेक्टर ने धार का चार्ज लिया है। दरअसल, प्रशासनिक सर्जरी में धार के कलेक्टर रहे डॉ. पंकज जैन का भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया है। जिनके स्थान पर कटनी जिले के कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई थी। आदेश आने के बाद सोमवार सुबह मिश्रा ने धार में ज्वाइन कर लिया है।

दरअसल, प्रशासनिक अधिकारियों के तहत धार में सबसे पहले कलेक्टर के रूप में आमा कदम को सन् 1948 में जिम्मेदारी मिली थी। प्रियंक मिश्रा अब इसी कड़ी में धार के कलेक्टर बनाए गए हैं। जॉइनिंग के दौरान सीईओ मीणा, एडीम श्रृंगार श्रीवास्ताव सहित एसडीएम दीपा गुप्ता ने स्वागत किया। नवागत कलेक्टर ने चर्चा में बताया कि शासन से नियत होने वाली हर प्राथमिकता के आधार पर ही धार प्रशासन भी काम करेगा। शासन की योजनाओं का अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी लाभ मिले। इसके लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे। शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के तहत ही धार में अभी त‍क बेहतर कार्रवाई हुई है। उसे ही निरंतर तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने आत्मनिर्भरता के तहत एक रोडमैप तैयार किया हैं। जिसके 5 आधार स्तंभ है। इन स्तंभों के तहत ही धार में काम होगा। पहले धार जिले का भ्रमण कर योजनाओं की समीक्षा की जाएगी, इसी के आधार पर आगे काम होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button