Chhattisgarh

KORBA CRIME BREAKING : छुरी में हुए हत्या का खुलासा, प्रेम संबंध में युवक की हत्या…प्रेमिका के पूर्व प्रेमी ने दिया था घटना को अंजाम…पढ़े पूरी खबर…

कोरबा, 25 मई। कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत छुरीकला में कोसा दफ्तर के पीछे मिली रक्तरंजित लाश का मामला सुलझ गया है। 34 वर्षीय सुभाष देवांगन के सिर पर कत्ता नुमा हथियार से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर कर दी गई थी। पुलिस द्वारा अलग-अलग बिंदुओं और संभावनाओं पर तहकीकात की जा रही थी जिसमें प्रेम त्रिकोण पर फ़ोकस था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुभाष की हत्या उसकी प्रेमिका के एक अन्य पूर्व प्रेमी ने किया था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी को मृतक का प्रेमिका से मेलजोल पसंद नहीं था और उसे रास्ते से हटाने के लिए मौके की तलाश में था।

घटना दिनांक को जब रात के वक्त सुभाष अपनी प्रेमिका से मिलकर वापस लौट रहा था तब आरोपी ने वारदात को अंजाम दे डाला। हत्या के बाद आरोपी ने कत्ता को छुरी जलाशय के निकट डबरी में फेंक दिया था वहीं खून सने कपड़े को झोराघाट जाने वाले रास्ते में विजयघट्टी के पास गड्ढे में छिपा दिया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कल शाम ही हथियार और कपड़े को बरामद कर लिया। 

गिरफ्तार आरोपी – बलराम साहू पिता देवचरण साहू उग्र-32 साल थाना-चांपा जिला- जांजगीर चांपा

Related Articles

Back to top button