Korba Crime: 3 सगी बहनों को कुल्हाड़ी से हमला करने वाला आरोपित अमन गिरफ्तार

कोरबा, 28 जून I जिले की 3 सगी बहनों को कुल्हाड़ी से हमला करने वाला आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया है मिली जानकारी अनुसार यह पूरी घटना अटल आवास में 26 जून की रात जब लाइट बंद थी तो आरोपी उनके घर में घुस गया और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया जा रहा है दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी। जिसके बाद आरोपी ने वारदात की।
बतया जा रहा है कि तीनों बहनें मूल रूप से कोरबा जिले के बांकी मोगरा क्षेत्र की रहने वाली हैं। तीनों बहनें बिलासपुर गोलबाजार स्थित एक रुई दुकान में काम करती हैं। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर सरकंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल तीनों बहनों का अस्पताल में इलाज जारी है। उर्मिला शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है, लेकिन उसका पति उसके साथ नहीं रहता।
मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद एक ई-रिक्शा चालक ने घायल बहनों को सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर हालत में उनका इलाज जारी है। उनके हाथ, पीठ, गर्दन और चेहरे पर चोटें आई हैं।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी अमन पटेल को कोरबा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। हमले में उर्मिला श्रीवास (22), रानी श्रीवास (20) और स्मृति श्रीवास (19) गंभीर रूप से घायल हो गईं।