Chhattisgarh

Korba Crime : बालको नगर में चोरी, पिछले हिस्से में तोड़फोड़ कर भीतर घुसे चोर…7 लाख नगदी और जेवरात पार

कोरबा, 09 मई I जिले के बालको नगर थाना क्षेत्र में चोरी की एक घटना में जनरल स्टोर संचालक सुरेश साहू को 7 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया। इस मामले की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

बालको नगर के मुख्य मार्ग पर सुरेश साहू का जनरल स्टोर्स संचालित है । इसी से लगे हुए परिसर में उसका मकान है, जहां पर वह परिवार के साथ निवासरत है। जांजगीर चांपा जिले के एक गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुरेश और उसका परिवार गया हुआ था। इस बीच यहां चोरों ने पिछले हिस्से में तोड़फोड़ करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया । वापस लौटने पर परिवार को इसकी जानकारी हुई। पीड़ित पक्ष ने बताया कि व्यवसाय व अपनी जरूरत के लिए 7 लख रुपए रखे गए थे। चोरों ने नगदी के अलावा जेवरात भी पार किये है। इस मामले में बालको पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई है I जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है I

Related Articles

Back to top button