Chhattisgarh
KORBA CRIME : थप्पड़ का बदला खून से लिया…जानिए वजह…

कोरबा,12 मार्च । जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां तमाचा जड़ने से नाराज बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, घटना के बाद पुलिस कातिल बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि, पिता-पुत्र के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान गुस्से में पिता ने पुत्र को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद गुस्साए बेटे ने गला घोंटकर हत्या कर दी. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल फरार हो गया.
वहीं मृतक का बेटा जब घर पहुंचा तो उसने अपने पिता को बेसुध हालत में देख अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने चमार सिंह गोंड को मृत घोषित कर दिया. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी पवन सिंह गोंड को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी घटना उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम करमंदी की है.
Follow Us