दो बाइकों में भिड़ंत: स्पीड में टकराई 2 बाइक, 1 युवक की मौत, तीन गंभीर

[ad_1]

बैतूलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बडोरा के पास फोरलेन पर दोपहर ढाई बजे तेज रफ्तार दो बाइकों में भिड़ंत हाे गई। घटना में एक बाइक पर सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों को 108 की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से एक युवक को रेफर कर दिया। स्पीड में हुई घटना के बाद एक बाइक में आग लग गई जिससे बाइक जलकर खाक हो गई।

चूनालोमा निवासी संतोष पिता छन्नू कास्देकर (30) अपनी बाइक से बैतूल से भोगीतेड़ा अपने खेत जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ से एक बाइक पर तीन युवक मुलताई से इटारसी की ओर आ रहे थे। बडोरा के पास फोरलेन पर तेज गति में दोनों बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर से चूनालोमा निवासी संतोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं स्पीड में एक बाइक में आग लगने से वह जल गई। बैतूलबाजार टीआई आदित्य सेन ने बताया घटना में घायल तीनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल चौकी के एएसआई सुरेंद्र वर्मा ने बताया घटना में घायल एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर किया, उस युवक के साथ दोनों युवक भी चले गए। बैतूलबाजार पुलिस घटना की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button