बिजली के खंभे पर चढ़े कांग्रेस विधायक: बिजली कंपनी ने बंद की गांव की सप्लाई, MLA ने जोड़ी; लाइन चालू होती तो चली जाती जान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sheopur
- The Electricity Company Stopped The Supply Of The Village, The MLA Added; If The Line Was On, Life Would Have Gone
श्योपुरएक घंटा पहले
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल काठोदी गांव की बिजली लाइन को जोड़ने के लिए खुद ही खंभे पर चढ़ गए। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर बिजली लाइन को जोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बकाया बिजली बिल जमा नहीं कराने पर बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने बीते दिनों काठोदी गांव की बिजली सप्लाई काट दी थी।
सोमवार की रात जब कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ लेकर कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल काठोदी गांव पहुंचे, तो रात के समय वहां बिजली नहीं थी। विधायक ने इस बारे में जब ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कंपनी का बिल बकाया है। जिसे ग्रामीण मौजूदा हालातों में जमा नहीं करा पा रहे हैं। क्योंकि किसानों के पास जो पैसा था वह अपनी खेती और घर गृहस्थी के कामों में लगा चुके हैं।
हमने बिल जमा कराने के लिए कुछ समय मांगा था, लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों ने तत्काल बिल जमा कराने के लिए कहा। हम नहीं कर सके तो उन्होंने हमारी लाइन काट दी। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर विधायक ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाकर बात की, लेकिन बात नहीं बनी तो मंगलवार को विधायक ने खुद ही बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली सप्लाई जोड़ दी।
जानलेवा है बिना सेफ्टी किट पहने खंभे पर चढ़ना
काठोदी गांव की बिजली लाइन को जोड़ने के लिए कांग्रेस विधायक बिना कोई सेफ्टी किट पहने खंभे पर जा चढ़ गए। ग्रामीणों ने कहा कि यह बेहद जोखिम भरा था। मौके पर दिल्ली कंपनी की कोई टीम भी नहीं थी, ऐसे में अगर लाइन में करंट दौड़ रहा होता तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता था। लेकिन विधायक ने किसी भी बात की फिक्र नहीं की।
विधायक बोले- 20 दिन का समय तो अंग्रेज भी देते थे
बिजली लाइन जोड़ने के बाद कांग्रेस विधायक ने कहा कि इतना समय तो अंग्रेज और दूसरे लोग भी दे देते थे, लेकिन खुद को किसान का बेटा कहने वाली सरकार का मुखिया किसानों को बिल जमा करने के लिए 20 दिन का समय नहीं दे सका। मैंने अधिकारियों से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि बकाया बिल तत्काल जमा कराया जाए।

हमेशा सुर्खियों में बने रहते है विधायक जंडेल
विवादित बयानों और जोखिम भरे स्टंट करना कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की पुरानी आदत है। शायद सुर्खियों में बने रहने के लिए वह इस तरह के काम आए दिन करते रहते हैं। पूर्व में विधायक ने विधानसभा में कुर्ता भी फाड़ा था। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की मांग को लेकर हंगामा किया था। पढ़े पूरी खबर…

विधायक का विवादित बयान
श्योपुर में जन सभा के दौरान कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने बीजेपी को लेकर कहा था कि तुम गायों को रोड पर मरवा रहे हो। इसके बाद कहा- सीएम शिवराज सिंह चौहान को श्योपुर क्षेत्र में नहीं घुसने देंगे। सीएम यहां आए तो उन्हें जूतों की माला पहना देंगे। पढ़े पूरी खबर…
Source link