रक्षा समिति के सदस्यों को किया सम्मानित: व्यवस्था बनाने में भागीदार होते हैं समिति के सदस्य

[ad_1]

हरदाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
सम्मेलन काे संबाेधित करते हुए कलेक्टर। - Dainik Bhaskar

सम्मेलन काे संबाेधित करते हुए कलेक्टर।

जिले में गणेश उत्सव, नवरात्र सहित जुलूस, जलसों में व्यवस्था बनाने में ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्य भागीदार हाेते हैं। उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। यह बातें अधिकारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित नगर रक्षा समिति के सम्मेलन में कही। इस दाैरान कलेक्टर ऋषि गर्ग व एसपी मनीष अग्रवाल ने त्योहारों में ड्यूटी करने वाले समिति के सदस्यों काे सम्मानित किया। उन्हें जैकेट, कैप, सिटी, डंडे बांटे। इस दाैरान डीएफओ अंकित मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ राेहित सेसाेनिया मौजूद थे। एसपी अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में समिति के सदस्यों काे कानून व्यवस्था में ड्यूटी, त्योहार में व्यवस्था बनाने के तरीके बताए गए। इस दाैरान पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button