Korba Breaking: आबकारी टीम पर हमला, अधिकारी ढाई घंटे तक बंधक; मुखबिर और चालक से मारपीट, वाहन में तोड़फोड़

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसमा के पहरीपारा में कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में टीम प्रभारी अधिकारी को करीब ढाई घंटे तक बंधक बनाए रखा गया, जबकि मुखबिर और वाहन चालक के साथ जमकर मारपीट की गई।
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम अधिकारी नारायण सिंह कंवर के नेतृत्व में गांव में कार्रवाई करने पहुंची थी। टीम में दो वर्दीधारी कर्मचारी, एक मुखबिर और एक चालक शामिल थे। कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों से विवाद हो गया, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई। ग्रामीणों ने टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को पकड़ लिया और उन्हें बंधक बना लिया, जबकि मुखबिर पताड़ी निवासी प्रमोद देवांगन और स्कॉर्पियो वाहन के चालक के साथ मारपीट की गई।
हालात बिगड़ते देख टीम के अन्य सदस्य किसी तरह जान बचाकर मौके से निकलने में सफल रहे और उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी। तत्काल 112 पर कॉल किया गया, लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते पुलिस सहायता वाहन को वापस लौटना पड़ा।
बाद में उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। इसके बाद आबकारी विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी उरगा थाना पहुंचे, जहां घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मुखबिर प्रमोद देवांगन केवल सूचना देने तक सीमित नहीं है, बल्कि अवैध वसूली भी करता है, जिससे वे आक्रोशित थे। मारपीट के दौरान आबकारी विभाग के वाहन में भी तोड़फोड़ की गई है।
आबकारी अधिकारी आशा सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने पुष्टि की कि आबकारी विभाग की ओर से मारपीट की शिकायत दी जा रही है और शिकायत मिलने के बाद मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।




